धोनी को भी नहीं थी खबर! 2007 WC फाइनल में ‘अनफिट’ थे यूसुफ पठान, गुपचुप इरफान ने कैसे छुपाया मैटर, सामने आया सच
हाइलाइट्स
टी20 वर्ल्ड कप 2007 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था.फाइनल मैच में यूसुफ पठान ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया था.चोटिल वीरेंद्र सहवाग की जगह यूसुफ को मौका दिया गया था.
Cricket News in Hindi: टी20 वर्ल्ड कप 2007 तो याद ही होगा ना आपको. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के पहले वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. क्या आपको पता है कि टीम इंडिया का हिस्सा बने यूसुफ पठान पूरी तरह फिट नहीं थे. इसके बावजूद भी वो वीरेंद्र सहवाग के रिप्लेसमेंट के तौर पर मैच खेले. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को यूसुफ के अनफिट होने की कानो-कान खबर तक नहीं लगी. माही की कप्तानी वाली एकदम युवा टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी बड़ी टीमों के छक्के छुड़ा दिए थे. फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम के बैटर मिस्बाह-उल-हक ने भारतीय फैन्स की अंतिम ओवर तक सांसे थामी रखी थी. हालांकि अंतिम ओवर में युवा जोगेंदर शर्मा ने भारत की जीत पक्की की.
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग अचानक चोटिल हो गए थे. सहवाग ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे. ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाह कर भी अपने चहेते बैटर को नहीं खिला पाए. अब सवाल था कि ओपनिंग किससे कराई जाए. टीम इंडिया विस्फोटक बैटर यूसुफ पठान को आपेनर्स के विकल्प के तौर पर साथ लेकर साउथ अफ्रीका पहुंची थी. इस मैच से यूसुफ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. एक सच यह भी है कि खुद यूसुफ भी मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे.
इरफान ने किया खुलासादरअसल, यूसुफ को उम्मीद ही नहीं थी कि उन्हें इस मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में इरफान पठान के भाई अपना डेली रुटीन फॉलो कर रहे थे. वो जिम में गए और ट्रेड मिल पर पहले ही तीन से चार किलोमीटर भाग चुके थे. जिसके चलते उनकी बॉडी अकड़ चुकी थी. यूट्यूब शो क्रिकेट डायरीज में इरफान पठान ने इस किस्से का जिक्र किया. इरफान पहले से भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. इरफान के मुताबिक भाई ने जिम में इतनी ज्यादा एक्सरसाइज कर ली थी कि उनकी बॉडी अकड़ गई. पैर ज्यादा तेजी से काम भी नहीं कर रहे थे. वो भारी हो गए थे.
‘ये मौका तो नहीं छोड़ सकते थे’इरफान के मुताबिक भाई ने मुझे अपने कमरे में बुलाया. उसका मुंह उतरा हुआ था. मैंने उसे कहा कि यह तो अच्छी बात है कि तुम्हें वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने का मौका मिल रहा है. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप हो रहा है. दोनों भाई साथ मिलकर खेलेंगे. इरफान के मुताबिक मैंने भाई को साफ कह दिया था कि कुछ भी हो जाए इस मौके को तो नहीं छोड़ा जा सकता. मैंने ड्रेसिंग रूम में उन्हें स्ट्रेचिंग करवाई ताकि वो खेलने के लिए फिट हो सकें. किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने मैच में शानदार छक्का जड़ा.
Tags: Irfan pathan, Ms dhoni, Virender sehwag, Yusuf pathan
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:34 IST