Rajasthan

Even in summer, cows and buffaloes will give buckets full of milk, know how to take care of animals in summer, the temperature is this much

Last Updated:May 08, 2025, 12:24 IST

Animal Health Tips: बाड़मेर में गर्मी के मौसम में पशुओं की देखभाल महत्वपूर्ण है. सही देखभाल से दूध उत्पादन बढ़ता है. डॉ रावत राम भाखर के अनुसार, साफ पानी, हरा चारा और पोषक आहार जरूरी हैं.X
गर्मियों
गर्मियों में पशुओं का रखना होता है विशेष ख्याल

हाइलाइट्स

बाड़मेर में गर्मियों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंचता है.पशुओं को दिन में तीन बार ठंडा पानी पिलाना चाहिए.हरा चारा और पौष्टिक आहार से दूध उत्पादन बढ़ता है.

बाड़मेर. Animal Health Tips: गर्मी का मौसम आते ही तपती धूप और लू का कहर न सिर्फ इंसानों, बल्कि पशुओं पर भी पड़ता है. सही देखभाल और थोड़ी सी सावधानी से आपकी गाय-भैंस न सिर्फ स्वस्थ रहेंगी, बल्कि बाल्टी भर दूध भी देंगी! खासकर बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाके में जहां गर्मी अपने चरम पर होती है, पशुओं की देखभाल के लिए कुछ खास उपाय अपनाने जरूरी होते हैं.

बाड़मेर एक रेगिस्तानी जिला है जहां गर्मियों में अत्यधिक तापमान 50 डिग्री को पार कर जाता है. गर्म हवाओं की वजह से पशुओं को लू लगने का खतरा बढ़ता है जिससे दूध उत्पादन में 20-30 फीसदी तक कमी और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. गर्मी में गाय-भैंस की सही देखभाल से न सिर्फ उनकी सेहत बनी रहती है, बल्कि दूध उत्पादन भी बढ़ता है. बाड़मेर जैसे गर्म इलाके में छाया, पानी और पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

पानी का रखें ध्यानईशरोल के पशु चिकित्साधिकारी डॉ रावत राम भाखर के मुताबिक गर्मी में पशुओं को दिन में कम से कम तीन बार साफ और ठंडा पानी पिलाना चाहिए. पानी में थोड़ा नमक और आटा मिलाने से डिहाइड्रेशन का खतरा कम होता है. पशुओं को हरा चारा अधिक खिलाएं, क्योंकि इसमें 70-90% पानी होता है जो पशुओं को हाइड्रेट रखता है. पशुओं को शांत और कम शोर वाली जगह पर रखना चाहिए.

पशुओं के लिए ये घास हैं बहुत खासगर्मी में पशु को जल्दी बीमार होने से बचाने के लिए उन्हें पोषक आहार देना चाहिए. कई तरह के टॉनिक आते हैं जिन्हें पशुओं को देने से खनिज की पूर्ति होती है और दूध उत्पादन में वृद्धि के साथ गुणवत्ता में भी सुधार होता है. पशुओं को हरा चारा के साथ सूखा चारा भी देना चाहिए. हरा चारा नहीं है तो लोबिया, नेपियर या अजोला घास की खेती कर सकते हैं यह गर्मी में पशुओं को फायदा देते हैं.

authorimgMohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

Location :

Barmer,Barmer,Rajasthan

homeagriculture

गर्मी में भी गाय-भैंस बाल्टी भर कर देंगे दूध! बस इस तरह करें पशुओं की देखभाल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj