Business
Even in the ‘interim’, the efforts of Sitharaman’s ‘Navratnas’ are lik | ‘अंतरिम’ में भी सीतारमण के ‘नवरत्नों’ की मशक्कत पूर्ण बजट जैसी

नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2024 12:47:49 am
वित्तमंत्री के सलाहकार : जिनकी दूरदर्शी सूझ-बूझ और सुझावों से तय होता है देश का हिसाब-किताब
‘अंतरिम’ में भी सीतारमण के ‘नवरत्नों’ की मशक्कत पूर्ण बजट जैसी
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी। देश के इतिहास में लगातार इतनी बार बजट पेश करने वाली वह दूसरी वित्तमंत्री होंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई ने पांच पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया था। सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी, लेकिन इसे तैयार करने में उनके ‘नवरत्नों’ की टीम पूर्ण बजट जैसी मशक्कत कर रही है। टीम में अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज आर्थिक विशेषज्ञ शामिल हैं। इनका संक्षिप्त परिचय पेश किया जा रहा है।