2026 में आलिया भट्ट का नया अंदाज, 1 समय 1 फिल्म, ‘अल्फा’ में पहला फुल एक्शन, ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर के साथ रोमांस!

Last Updated:January 01, 2026, 11:15 IST
नया साल और नया जोश… 2026 को लेकर आलिया भट्ट पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं. इस बार वह न सिर्फ अपने किरदारों में नया अंदाज दिखाने वाली हैं, बल्कि काम करने का तरीका भी बदल चुकी हैं. अब आलिया एक समय में एक ही फिल्म पर फोकस कर रही हैं, ताकि हर प्रोजेक्ट को अपना सौ फीसदी दे सकें. आलिया का 2026 बॉलीवुड के लिए बड़ा साल साबित होने वाला है, जहां उनकी एक्टिंग, एक्शन और इमोशनल डेप्थ फैंस को फिर से इम्प्रेस करेगी.
नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत के साथ जहां पूरी दुनिया 2026 से नई उम्मीदें लगाए बैठी है, वहीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल आलिया भट्ट भी आने वाले साल को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं. फिलहाल आलिया के पास दो बड़ी और फिल्में हैं, जिनकी रिलीज 2026 में तय मानी जा रही है ‘अल्फा’ और ‘लव एंड वॉर’. खास बात यह है कि दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर से भरपूर है. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram

निर्देशक शिव रवैल की फिल्म अल्फा यशराज फिल्म्स के चर्चित स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल-लीड फिल्म होगी. इसमें आलिया के साथ शरवरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म आलिया के करियर में एक अहम मोड़ मानी जा रही है, क्योंकि वह इसे अपनी पहली ‘एक्शन फिल्म मानती हैं. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आलिया ने कहा था कि हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन (2023) को वह एक्शन फिल्म नहीं मानतीं, क्योंकि उसमें उन्हें ज्यादा स्टंट करने का मौका नहीं मिला था. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram
Add as Preferred Source on Google

हालांकि, 2024 में ‘जिगरा’ में उन्होंने एक्शन रोल निभाया था, लेकिन अल्फा उनके लिए इस जॉनर में पहली ‘असली’ एंट्री है. उन्होंने कहा, ‘मां बनने के बाद एक्शन सीन करना एक सीखने का अनुभव था, इससे मुझे अपने शरीर की क्षमता समझने में मदद मिली.’ फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram

वहीं, ‘लव एंड वॉर’ की बात करें तो यह फिल्म आलिया के लिए इसलिए खास है क्योंकि इसमें वह अपने पति रणबीर कपूर, निर्देशक संजय लीला भंसाली और सह-कलाकार विक्की कौशल के साथ काम कर रही हैं. आलिया ने इस अनुभव को ‘ट्रेजर्ड’ बताया. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram

उन्होंने कहा, ‘यह उन दुर्लभ फिल्मों में से है, जहां काम करते हुए थकान नहीं होती और दिल हमेशा सेट पर और समय बिताने को तरसता है.’ उन्होंने यह भी बताया कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करते समय वह हर दिन एक खाली स्लेट लेकर आना चाहिए’. यह फिल्म उनके लिए ‘डीपली कोलैबोरेटिव’ और ‘इनक्रेडिबली फुलफिलिंग’ रही है. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram

एक्शन को लेकर आलिया ने स्पष्ट किया कि वे ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (2023) को अपना असली एक्शन फिल्म नहीं मानतीं, क्योंकि उसमें उनके कैरेक्टर के पास ज्यादा स्टंट सीन नहीं थे. हालांकि, ‘जिगरा’ (2024) में एक्शन रोल किया था, लेकिन ‘अल्फा’ को वे अपना पहला प्रॉपर एक्शन एडवेंचर मान रही हैं. बच्चे के बाद एक्शन सीन करना उनके लिए नया लर्निंग एक्सपीरियंस रहा, जिससे उन्होंने अपने शरीर की कैपेबिलिटी को समझा. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram

मदरहुड के बाद आलिया अब एक समय पर एक प्रोजेक्ट पर फोकस करती हैं. वे कहती हैं कि पहले कई फिल्में साथ में करती थीं, लेकिन अब एनर्जी को एक प्रोजेक्ट में चैनलाइज करती हैं, ताकि फुल डेडिकेशन दे सकें और बेटी राहा के साथ हैंड्स-ऑन मदर रह सकें. यह पेस उन्हें सूट कर रहा है. फोटो साभार-@aliaabhatt/Instagram
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 01, 2026, 11:15 IST
homeentertainment
2026 में आलिया का नया अंदाज,1 समय 1 फिल्म, अल्फा-लव एंड वॉर को लेकर कही ये बात



