Even the color of the mehendi on the bride hands had not come off and the maang was ruined
चूरू:- राजस्थान के चूरू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. कुछ देर पहले जिस घर में नाच गाना चल रहा था, वहां सन्नाटा पसर गया. दरअसल देर रात जिला मुख्यालय से सटी चूरू, सरदारशहर रोड़ पर स्थित पिपलाना जोहड़ के पास हुए एक सड़क हादसे ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. हमीरवास निवासी 26 वर्षीय दयाप्त मौसी के घर उनके लड़के की शादी में शरीक होने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही बीच रास्ते हुए सड़क हादसे ने ना सिर्फ शादी वाले घर की खुशियां छीन ली, बल्कि दयाप्त के घर में भी कोहराम मचा दिया.
सड़क हादसे में काल का ग्रास बनने वाला दयाप्त, जिसकी पत्नी के हाथो में रची मेहंदी का रंग भी अभी नहीं उतरा था, उससे पहले ही उसका सुहाग उजड़ गया. सात माह पहले हंसी, ख़ुशी से सात फेरे में सात वचन के साथ जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाला दयाप्त अपने पीछे अपनी पत्नी और माता-पिता को रोते बिलखते छोड़ गया.
जिंदगी शुरू होने से पहले ही हुई खत्म ठिमोली सरपंच संजय प्रजापत ने लोकल 18 को बताया कि ठिमोली निवासी खेमचंद सऊदी अरब से आया था और रामपुरा भांजा की शादी में शामिल होने सीधा बस से चूरू उतरा. हमीरवास निवासी दयाप्त मौसी के लड़के की शादी में अपनी पत्नी के साथ रामपुरा गांव आया हुआ था, जो चूरू बाइक लेकर अपने मामा खेमचंद को लेने आया था और मामा को लेकर वापस बाइक से रामपुरा गांव जा रहा था. तभी पिपलाना जोहड़ के पास पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और हादसे में 38 वर्षीय खेमचंद और उसका 26 वर्षीय भांजा दयाप्त घायल हो गया. घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उपचार के दौरान दयाप्त की मौत हो गयी. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ें:- खाटूश्याम की तरह रींगस में भी श्याम मंदिर, 400 साल पहले हुई थी स्थापना, यहां भक्तों के कष्ट होते हैं दूर
रिटेल मार्केट में करता था काम जानकारी अनुसार, इसी साल अप्रैल माह में हमीरवास निवासी दयाप्त की शादी हुई थी, जिसकी लव मैरिज थी और शादी के बाद पति-पत्नी दोनों चूरू में किराए के मकान में रहते थे. दयाप्त चूरू में एक रिटेल मार्केट में काम करता था. दोनों पति-पत्नी हंसते, खेलते अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:42 IST