Historical Place: जयपुर में यहां खुदाई के दौरान मिली ऐसी चीजें, देखने वाले भी हैरान, मिलता है इतिहास का प्रमाण
जयपुर:- राजस्थान के सांभर क्षेत्र में अनोखी संरक्षित जगह है, जो राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन है. इस जगह की खुदाई में पुरानी सभ्यताओं के कई अवशेष मिले हैं. यहां पर खुदाई के दौरान पत्थर व छूने से बने घरों के अवशेष भी मिले हैं, यह जगह पर्यटन की दृष्टि से काफी अधिक महत्वपूर्ण है.
इतिहासकार ने बताया कि यह जगह प्राचीन काल के भवन निर्माण की बेजोड़ शैली के दर्शन कराता है. यहां प्राप्त खुदाई में भवन निर्माण के अवशेष मिलते हैं. यहां से मिले अवशेषों से यह पता चलता है कि उस दौर में भी जल निकासी, बाथरूम, बरामदा आदि भवन निर्माण के समय बनाए जाते थे. खुदाई के दौरान पता चलता है कि यहां पर नगरी व्यवस्था मौजूद रही होगी. प्राप्त खुदाई से पत्थर व चूने के निर्माण के भी अवशेष मिलते हैं. राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग ने इस क्षेत्र को राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक क्षेत्र घोषित कर रखा है. इस क्षेत्र में अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार की गतिविधियां नहीं होती हैं.
अति प्राचीन है यह स्थल इतिहासकार बताते हैं कि सांभर क्षेत्र से प्राप्त यह जगह प्राचीन दौर में शाकंभरी या सांभर 7वीं शताब्दी में चौहान शासकों की प्रथम राजधानी रही होगी. सर्वप्रथम सन 1884 ई. में टी.एच. हाण्डले ने इस जगह का उत्खनन किया था. इसके बाद सन 1936-1938 ईस्वी में दोबारा इतिहासकार दयाराम साहनी ने इस प्राचीन स्थल का उत्खनन किया. उत्खनन से प्राप्त अवशेषों से यह स्पष्ट होता है कि स्थल तीसरी सदी से पूर्व से दसवीं शताब्दी तक आबाद रहा होगा. यहां प्राप्त भवन निर्माण के अवशेषों से स्पष्ट होता है कि यहां भवन निर्माण की व्यवस्था नगरीय रही होगी, क्योंकि भवनों की डिजाइन बहुत व्यवस्थित प्रतीत होती है.
ये भी पढ़ें:- सर्दियों में शरीर को रखना है गर्म, तो पेड़ों के इस अपशिष्ट पदार्थ का करें सेवन! कई बीमारियों के लिए विनाशकारी
प्राचीन मूर्तियों में सिक्के के मिले भंडार पुरातत्व विभाग व इतिहासकारों की खुदाई में इस क्षेत्र में प्रति प्राचीन मृग्मूर्तियों व 200 सिक्कों के भंडार मिले हैं. सांभर क्षेत्र उत्खनन में प्राप्त इन सिक्कों व मूर्तियां के आधार पर यह तय होता है कि हिंदू-यूनानी, इंडो-ससैनियन, कुषाण और गुप्तकालीन कालीन दौर रहा होगा. इस क्षेत्र से प्राप्त मूर्तियां व सिक्के पुरातत्व विभाग के जयपुर मंडल में सुरक्षित हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:35 IST