जवान तो हो गए, फिर भी नहीं आ रही घनी दाढ़ी? घर बैठे करें ये 10 रुपए का उपाय, हर कोई पूछेगा ‘भई क्या लगाते हो’
How to Grow Beard Faster and Naturally: फिल्म ‘कबीर सिंह’ के शाहिद कपूर से लेकर ‘एनीमल’ के रणबीर कपूर तक, एक्टर्स का घनी दाढ़ी वाला लुक जैसे हर किसी का फेवरेट हो गया है. सिर्फ फिल्मी पर्दा ही नहीं, लड़कों के लिए आम जिंदगी में भी उनकी स्टाइलिश दाढ़ी बेहद अहम होती है. घनी और स्टाइल से सजी दाढ़ी पिछले कुछ सालों से खूब ट्रेंड में भी रही है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ कई लड़के उम्र होने के बाद भी दाढ़ी न आने के चलते बेहद परेशानी भी होते हैं. शरीर के बालों की तरह ही मर्दों में दाढ़ी के बाल कम आना हॉर्मोन की कमी की वजह से होता है. टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की कमी के कारण दाढ़ी और शरीर के बाल कम या ज्यादा उग सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर आने वाली छितरी-छितरी दाढ़ी से परेशान हैं तो महज 10 रुपए का ये घरेलू उपाय आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
दाढ़ी बढ़ाने या घनी करने के लिए आजकल मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. जिन लोगों की दाढ़ी घनी और ट्रेंडी नहीं होती है, वह अक्सर दाढ़ी बढ़ाने के लिए Beard Growth Oil या ऐसे ही किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो रसोई में मिलने वाली महज 2 चीजें आपकी इस परेशानी का इलाज दे सकती हैं. ये चीज हैं दालचीनी और नींबू. अच्छी बियर्ड ग्रोथ के लिए दालचीनी का पाउडर और नींबू का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. जानिए इसका इस्तेमाल कैसे करें और इसके फायदे.
बियर्ड ग्रोथ के लिए दालचीनी और नींबू के फायदे (Cinnamon And Lemon Benefits For Beard Growth)
अच्छी और घनी दाढ़ी के लिए दालचीनी और नींबू का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप इसका इस्तेमाल रेग्युलर करते हैं तो ये दाढ़ी के बाल घने करने में एक कारगर उपाय साबित होता है. डर्मेटोलॉजिस्ट की मानें तो दालचीनी और नींबू में मौजूद गुण चेहरे पर मौजूद रोम छिद्रों यानी पोर्स को एक्टिवेट करने में मदद करते हैं. दाढ़ी के बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से चेहरे पर दालचीनी पाउडर को नींबू के रस में मिक्स करके लगाना चाहिए.
फिल्मी सितारों ने घनी दाढ़ी का ट्रेंड और भी बढ़ाया है.
चेहरे पर भी ला देगा चमक
दालचीनी और नींबू का रस चेहरे पर लगाने से बीयर्ड ग्रोथ में तो आपको फायदा मिलेगा ही, इससे आपके कई स्किन प्रोब्लम्स भी मिट जाएंगे. नींबू का रस और दालचीनी पाउडर आपके कील-मुहांसों को ठीक करने में मदद कर सकता है. ये स्किन इंफेक्शन और ब्लैकहेड्स को दूर करता है. साथ ही इससे ऑयली स्किन की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है.
कैसे लगाएं दालचीनी और नींबू?
इसके लिए आप दालचीनी के टुकड़े का पीसकर पाउडर बना लें. आप सीधे बाजार से दालचीनी का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस डालें और एक पेस्ट जैसा बना लें. इस पेस्ट को आप अपने चेहरे के दाढ़ी वाले हिस्से पर लगाएं. इस पैक को आप अपने चेहरे पर लगभग 15 मिनट के लिए रखें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. ये पैक आप चेहरे पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं.
Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 17:42 IST