प्रीति जिंटा-रानी मुखर्जी-सैफ अली खान की एक ‘ना’, स्टार बन गए फ्लॉप सितारे, 6 करोड़ी फिल्म ने पलटी किस्मत

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी,अक्षय खन्ना, एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था. आफताब शिवदासानी की पहली फिल्म ‘मस्त’ (1999) थी जबकि अक्षय खन्ना की पहली फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ (1997) थी. वहीं एक्ट्रेस रिमी सेन ने साल 2003 से फिल्म ‘हंगामा’ में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया. बता दें कि ‘हंगामा’ बॉलीवुड की अबतक की सबसे बेस्ट कॉमेडी फिल्म कही जाती है. इस फिल्म को प्रियदर्शन ने निर्देशित था जबकि गणेश जैन, पूजा गलानी और विजय गलानी ने इसे प्रोड्यूस किया था. बता दें कि आफताब,अक्षय, रिमी सेन के अलावा फिल्म में परेश रावल ,शोमा आनंद,शक्ति कपूर,राजपाल यादव,टीकू तल्सानिया,उपासना सिंह जैसे दिग्गजों की कॉमेडी ने फिल्म में जान डाल दी थी. इस फिल्म को देखने के बाद जो भी निकलता, उसका चेहरा हंसी से खिला हुआ दिखता है. हर कोई इस फिल्म की तारीफें की.
साल 2003 में जब फिल्म ‘हंगामा’ फिल्म रिलीज हुई तो किसी को उम्मीद नहीं थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी हिट साबित होगी. वहीं फिल्म से जुड़े सभी कालाकारों की किस्मत चमक जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘हंगामा’ 6 करोड़ में बनी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 21 करोड़ का शानदार बिजनेस कर हर किसी को शॉक्ड कर दिया था.
हंगामा फिल्म की पहली पसंद
लेकिन क्या आपको पता है रिमी सेन फिल्म में अंजलि के रोल के लिए प्रियदर्शन की पहली पसंद नहीं थी. रिमी सेन से पहले इस रोल के लिए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से भी बात की गई थी. हालांकि दोनों ने ही इस रोल के लिये मना कर दिया था. वहीं अक्षय खन्ना ने जिस जीतेन्द्र सहाय का रोल प्ले दर्शकों को लोटपोट कर दिया था. वह दरअसल, सबसे पहले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को ऑफर किया गया था. हालांकि डेट नहीं मिलने की वजह से उन्हें इस फिल्म के लिए मना करना पड़ा.
करियर को मिला एक हिट
ऐसे में देखा जाए तो अगर प्रीति और रानी में किसी एक फिल्म के लिए हां कह दिया होता तो, रिमी इस फिल्म से डेब्यू नहीं कर पातीं. वहीं अगर सैफ ने फिल्म की होती, तो अक्षय खन्ना फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाते. रिपोट्स की मानें तो अक्षय-अफताब के करियर के लिए यह फिल्म काफी की साबित हुई थी. क्योंकि इससे पहले दोनों कि फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर पीट रही हैं. ऐसे में उन्हें अपने डूबते करियर को बचाने के लिए एक हिट की जरूर थी जो उन्हें इस फिल्म से मिली थी.वहीं यह फिल्म रिमी सेन को स्टार बना दिया.
.
Tags: Akshaye Khanna, Entertainment news., Entertainment Special, Preity zinta, Rani mukerji, Saif ali khan
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 06:00 IST