डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को सदाबहार रखता है कंट्रोल, जानें एक्सपर्ट्स की राय

हल्द्वानी/सदाबहार: सदा सुहगान का पौधा आप सभी ने घर के आसपास कहीं न कहीं देखा होगा. इसे सदाबहार नाम से भी जानते हैं. इसकी पत्तियां और फूल दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं इनके औषधीय गुण भी उतने ही काम के हैं. सदाबहार की पत्तियों का सेवन आयुर्वेद के मुताबिक शरीर की कई गंभीर समस्याओं में बहुत उपयोगी होता है.
आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है. इसके अलावा पारंपरिक चिकित्सा में भी सदाबहार के फूल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या में सदाबहार की पत्तियों को रामबाण माना जाता है. इसके अलावा गले में खराश और ल्यूकोमिया की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है. शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए भी सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.
ब्लड प्रेशर करे कंट्रोलसदाबहार फूल का सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसमें प्राकृतिक गुण होते हैं जैसे कि एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C, जो रक्तचाप को संतुलित रखने में मदद करता है. सदाबहार के तत्व खून की धड़कन को संतुलित रखकर हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक होता है.
डायबिटीज करे कंट्रोलसदाबहार के फूल में मौजूद विंकामाइन के कारण डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. यह विंकामाइन रक्त शुगर को संतुलित रखने में सहायक हो सकता है, शरीर में ब्लड शुगर का स्तर सदाबहार पौधे की फूल और पत्तियां दोनों ही डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.इम्यूनिटी करे बूस्टसदाबहार का फूल इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह गुणकारी अंश जैसे कि एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी का स्रोत होता है. यह संक्रमण से लड़ने में मदद करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 20:35 IST