Rahul Gandhi in Srinagar today will Inaugurate party office and visit Kheer Bhawani Temple

Srinagar स्थित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव से पहले गुटबाजी पर विराम लगाने की कोशिश
नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) इन दिनों जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को उनके दौरे के दूसरा दिन है। मंगलवार को राहुल गांधी श्रीनगर ( Srinagar ) में पार्टी के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे।
दिन की शुरुआत राहुल गांधी खीर भवानी मंदिर ( Kheer Bhawani Temple ) जाकर करेंगे। दरअसल खीर भवानी मंदिर श्रीनगर से एक घन्टे की दूरी पर गांदरबल में स्थित है। बताया जा रहा है कि यहां दर्शन के बाद राहुल गांधी श्रीनगर स्थित हजरत बल मस्जिद भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- बहुत हुआ खिलाड़ियों को फोन कर वीडियो बनाना
Shri @RahulGandhi will be in Srinagar today. pic.twitter.com/93niUnjqu2
— Saral Patel (@SaralPatel) August 10, 2021
जम्मू-कश्मीर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है इस दौरान गुटबाजी पर विराम लगाने की कोशिश करेंगे।
दरअसल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में किसी तरह के मतभेद को खत्म करना चाहती है। राहुल गांधी के दौरे से इस दिशा में कोशिश भी की जाएगी।
वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के खेमों में कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है।
ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की कोशिश होगी इस गुटबाजी को तुरंत विराम लगाया जाए। ताकि कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में उतरे। नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राहुल इसको लेकर कड़ा संदेश भी देंगे।
Sh Rahul Gandhi attending the reception of @INCJammuKashmir Chief @GAMIR_INC’s son in Srinagar.
(Pic via @SohilSehran) pic.twitter.com/opgTWoXtVU
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) August 9, 2021
राहुल गांधी ने अपने दौरे के पहले दिन प्रदेशाध्यक्ष के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में राहुल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से रूबरू हुए।
एक स्थानीय होटल में प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी शामिल थीं। बताया जा रहा है कि इन दोनों से राहुल गांधी ने काफी देर बातचीत की।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले- अच्छे कामों की होनी चाहिए प्रशंसा
राहुल पार्टी के पूर्व सांसद तारिक हमीद कर्रा के घर भी जा सकते है। कर्रा के भाई का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। राहुल मीडिया से मुखातिब भी हो सकते हैं। देर शाम राहुल गांधी दिल्ली लौट जाएंगे।