Rajasthan
गांव में हर शुभ कार्यों की शुरुआत मेजर शैतान सिंह मंदिर से…जानिए क्यों मानते हैं ग्रामीण इन्हें संरक्षक

मेजर शैतान सिंह भाटी: जहां शुभ की हर शुरुआत वीरता के चरण छूकर होती है
जोधपुर की वीरभूमि पर जन्मे परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी भारतीय इतिहास में अमर शौर्य का प्रतीक हैं. 1962 के भारत-चीन युद्ध में उन्होंने अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा करते हुए अतुलनीय साहस दिखाया. आज भी उनका गांव बनासर, जो अब शैतान सिंह नगर कहलाता है, उन्हें ईश्वर समान पूजता है. किसी भी शुभ कार्य नया घर, फसल, जन्म या विवाह से पहले ‘मेजर साहब के मंदिर’ में धोक लगाना सदियों से चली परंपरा है. शौर्य की यह विरासत सिर्फ स्मृति नहीं, बल्कि हर दिल में जीवित आस्था है, जो देशभक्ति का प्रेरक स्रोत बनी हुई है.
homevideos
मेजर शैतान सिंह भाटी: जहां शुभ की हर शुरुआत वीरता के चरण छूकर होती है




