विदाई पर बना नए जमाने का गाना, सुनते ही भर आती हैं हर बाबुल की आंखें, श्रेया घोषाल की आवाज में है सुपरहिट

इस साल अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का एक गाना चर्चाओं में छाया हुआ था. विदाई पर आधारित ये गाना भले ही नए जमाने का है, लेकिन इसकी भावनाएं वही पुरानी है. पिया घर जाने से पहले हर बेटी की आंखें भर आना और मन भारी होना लाजमी है. श्रेया घोषाल, पायल और आदित्य का ये गाना हर सुनने वाले के दिल के तार छेड़ देता है. इस गाने के बोल- ‘डोलीवाले डोलीवाले चेतिया बिना, डोलीवाले डोलीवाले चेतिया बिना बाबुल दिया ठंडिया छांवां छड के कि वें मैं जावां, पैण हाली इथें पांविना वे पांविना, बाबुल वे ए इश्क पुराना आ नच ले ई, मैं कल दूर जाना, ओ बाबुल वे ए इश्क़ पुराना आ नच ले ई, मैं कल दूर जाना’. ये पंक्तियां हर बेटी और पिता के बीच के रिश्ते को बखूबी बयां करती है. ‘दे दे प्यार दे 2’ का ये गाना सुन अपने आप ही आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
विदाई पर बना नए जमाने का गाना, सुनते ही भर आती हैं हर बाबुल की आंखें



