‘हर फैसला सोच-समझकर…’, बिग बजट फिल्म को ठुकरा चुकी है एक्ट्रेस, बताया स्क्रिप्ट चुनने का तरीका

Last Updated:March 04, 2025, 21:56 IST
Yami Gautam Rejected Big Budget Film: यामी गौतम बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वह अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. हाल ही में यामी गौतम ने बताया कि उन्होंने एक बिग बजट फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, क्…और पढ़ें
हिट की गारंटी है ये एक्ट्रेस.
हाइलाइट्स
रिजेक्ट कर दिया था बड़े बजट फिल्म.दमदार कहानी वाली फिल्में पसंद.करियर में दे चुकी हैं कई हिट फिल्में.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. हर किरदार में वह आसानी से ढल जाती हैं. यामी गौतम का मानना है कि फिल्म की कहानी ही सबसे जरूरी होती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अच्छी कहानियों वाली फिल्में ही पसंद हैं. एक बार तो उन्होंने एक बड़े बजट की फिल्म सिर्फ इसलिए ठुकरा दी थी, क्योंकि उसकी कहानी कुछ खास नहीं थी.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान यामी गौतम यामी ने खुलकर बताया कि उन्होंने बड़ी फिल्मों को ना कहकर अच्छी कहानियों को क्यों चुना. उनके मुताबिक, वह हमेशा से ही ऐसी फिल्में करना चाहती थीं, जिनमें दमदार कहानी हों. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी बड़ी फिल्म को सिर्फ कहानी अच्छी ना होने के कारण ठुकराया है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया, हालांकि, उस फिल्म का नाम नहीं बताया.