‘हर हार ने दिखाया नया रास्ता’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बदली राह, जीता ‘वूमेन प्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड’

Last Updated:December 09, 2025, 23:29 IST
सुरभि चंदना अब सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, वे एक बिजनेस वूमेन भी हैं. उन्हें ‘वूमेन प्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस फील गुड ऑरिजिनल्स के तहत सॉन्ग ‘फर्जी’ रिलीज किया.
नई दिल्ली: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने एक से बढ़कर एक सीरियलों में काम करके दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस को ‘वूमेन प्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. इस सूचना को सुरभि ने एक पोस्ट के जरिये बयां किया.(फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)

सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया और लिखा कि यह सम्मान उनके लिए खास है, जबकि उनका पूरा करियर ऐसा नहीं रहा है. उन्होंने ट्रॉफी के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं. (फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)

सुरभि चंदना ने लिखा, ‘एक्टिंग के अलावा मैंने अपना म्यूजिक लेबल फील गुड ऑरिजिनल शुरू किया और अब उसी ब्रैंड के साथ नई कहानियां बनाने की कोशिश कर रही हूं. इन नए रास्तों ने मुझे अंदर से बदल दिया है.’ (फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)
Add as Preferred Source on Google

एक्ट्रेस ने बताया कि यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था. उन्होंने लिखा, ‘इस सफर में कई बार मुझे खुद पर शक हुआ, कई बार फिर से शुरुआत करनी पड़ी और कई बार ऐसा लगा कि अब कुछ नहीं बचेगा, लेकिन फिर भी मैंने हार नहीं मानी और चलती रही, अपना रास्ता बनाती गई.’ (फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)

एक्ट्रेस ने बताया कि जीवन में आई हर मुश्किल और नाकामी ने उन्हें बदला और हर छोटी जीत ने याद दिलाया कि यह सफर क्यों शुरू किया था. (फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)

सुरभि ने आखिर में लिखा, ‘मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं और उन कदमों के लिए, जो मुझे जमीन से जुड़ा महसूस कराते हैं. मैं जीवन में आने वाली कहानियों के लिए रोमांचित हूं.’ (फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)

एक्ट्रेस ने ‘कुबूल है,’ ‘इश्कबाज’ और ‘नागिन-5’ जैसे सीरियलों में काम किया है, लेकिन अब उन्होंने टीवी की दुनिया से थोड़ी दूरी बनाते हुए प्रोडक्शन में कदम रखा है. (फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)

सुरभि ने प्रोडक्शन हाउस ‘फील गुड ऑरिजनल्स’ के बैनर तले सॉन्ग ‘फर्जी’ रिलीज किया था. इस गाने में टीवी की जानी-पहचानी एक्ट्रेस शाइनी दोशी और अभिनेता विशाल आदित्य सिंह नजर आए थे. (फोटो साभार: Instagram@officialsurbhic)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 09, 2025, 23:29 IST
homeentertainment
‘हार ने दिखाया नया रास्ता’ सुरभि ने जीता ‘वूमेन प्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड’



