Entertainment

‘हर आदमी 2 पत्नियां चाहता है’,अरमान मलिक के बयान पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, इरादों को बताया ‘अश्लील’

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ जब से शुरू हुआ है. यह तब से खबरों में है. शो में भाग लेने वाले अरमान मलिक को सबसे ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. शो में केवल वे ही नहीं उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक को भी लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में दीपक चौरसिया से बात करते हुए अरमान ने कहा था कि ‘हर आदमी 2 पत्नियां चाहता है’. अब उनके इस बयान पर एक्ट्रेस बिग बॉस फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने उनके बयान को गलत करार दिया. इसके साथ ही बताया कि उनके इरादे ‘अश्लील’ हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें अरमान यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, “हर आदमी दो पत्नियां चाहता है.” यह बात ‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री को पसंद नहीं आई और उन्होंने अरमान की इस टिप्पणी के लिए उनकी खिंचाई की.

उन्होंने लिखा, ‘मैं हर आदमी के बारे में तो नहीं कह सकती, लेकिन निश्चित रूप से जो लोग गंदे इरादे रखते हैं, वे 2, 3 या 4 पत्नियां रखना चाहते होंगे. कृपया यह गंदगी बंद करो. भगवान के लिए यह बंद करो. किसी दिन अगर वही पत्नियां कहने लगें कि उन्हें भी 2-2 पति चाहिए, तो उसे भी देखना अच्छा लगेगा. ‘

I can’t say about every man, but surely those with lewd intentions must desire to have 2, 3, or 4 wives. Please stop this filth. For god sake stop this.

Someday if those same wives start saying that they also wish to have 2 husbands each, then enjoy watching that too.… pic.twitter.com/LhxUD1g87e

— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) June 25, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj