बारिश की कमी से पैदावार हुई कम, दलहन की फसलों के बाजार में बढ़े रेट, जानें क्या है रेट

राहुल मनोहर/सीकर. खरीफ की फसलों के पकाव के समय लंबे समय तक रहे सूखे के हालातों ने किसानों के साथ आम आदमी को भी झटका दिया है. एक अगस्त से 15 सितंबर तक फसल पकाव का समय बारिश नहीं होने से खेतों में फसलों का पकाव कमजोर रह गया है. इससे खरीफ फसलों की पैदावार काफी कम मानी जा रही है. सीधा असर मार्केट में देखा जा रहा है.
कारोबारियों के अनुसार खरीफ फसलों की आवक कमजोर रहने से मार्केट में महज 15 दिन में ही दलहन फसलों के दाम 15 रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. बाजरा के बाजार भाव में भी तीन रुपए प्रतिकिलो तक की तेज हो गए हैं. कृषि व राजस्व विभाग के प्रारंभिक आंकलन में जिले में इस बार खरीफ फसलों की पैदावार 30 से 35 प्रतिशत तक कम है.
कम हो रही मंडी में आवक
वास्तविक स्थिति फसल कटाई प्रयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आएगी. किसानों के अनुसार एक बीघा में एक बोरी मूंग व चंवला के बजाय 50 किलो तक ही पैदावार मिल रही है. बाजरा की पैदावार भी तीन बोरी बीघा के बजाय एक से दो बोरी ही रही है. अमूमन मार्केट में 15 सितंबर से ही खरीफ फसलों की आवक शुरू हो जाती है. इस बार 15 अक्टूबर तक भी आवक 100 बोरी प्रतिदिन तक नहीं पहुंच रही है. कमजोर आवक व मांग को देखते हुए कारोबारी सीधे खेतों में फसलों की खरीद के लिए पहुंच रहे है.
पिछले साल रोज 5000 बोरी की हो रही थी आवक
खरीफ पैदावार कम होने व मार्केट में कृषि जिंसों की आवक कम होने से सबसे बड़ा खामियाजा कृषि उपज मंडी में कारोबार कर रहे व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है. क्योंकि ज्यादातर कारोबारी खेतों में जाकर सीधे किसानों से ही कृषि जिंसों की खरीद कर रहे है. सीकर मंडी में इस साल एक माह बाद भी खरीफ फसलों की आवक रफ्तार नहीं पकड़ रही है. मंडी कारोबारियों का कहना है कि सीकर मंडी में इस वक्त बाजरा, चंवला, मूंग व ग्वार की 100 बोरी की भी आवक नहीं हो रही है. पिछले साल यह आंकड़ा 5000 हजार से ज्यादा रहा था.
15 से 20 रुपए किलो तक बढ़ सकते हैं चंवला, मूंग के भाव
मार्केट में खरीफ सीजन के बावजूद कृषि जिंस की आवक कमजोर रहने से बाजरा समेत ज्यादातर फसलों की कीमतों में तेजी है. सबसे ज्यादा भाव 15 रुपए प्रतिकिलो तक चंवला व मूंग के बढ़े हैं. जबकि इस वक्त मार्केट में नई फसलों की आवक होने के साथ ही थोक भावों में गिरावट आने लगती है. अगस्त में 1800 रुपए क्विंटल बिकने वाले बाजरा के थोक दाम 2100 हो चुके है. 350 रुपए क्विंटल तक की तेजी के साथ गेहूं 2350 रु. क्विंटल तक बिकने लगा है. मूंग व चंवला के थोक भावों में 1500 रु. क्विंटल की बढ़ोतरी के बाद 8000 रुपए प्रति क्विटल तक बिकने लगे हैं.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 21:03 IST