हॉरर के साथ सस्पेंस का बवाल तड़का, 7.1 रेटिंग वाली धांसू फिल्म का हर सीन दहला देगा दिल, तगड़ा है क्लाइमैक्स

Last Updated:December 14, 2025, 13:02 IST
Best Horror Film On OTT: हॉरर फिल्में तो आप लोगों ने खूब देंगी होंगी, लेकिन आज हम आपको ऐसी मूवी के बारे में बताते है, जो आपके दिमाग पर गहरा असर कर जाएगी. फिल्म में सस्पेंस का भी जबरदस्त तड़का लगा है और कमाल की बात है कि आईएमडीबी पर रेटिंग भी 7 से ज्यादा है. लगभग 2 घंटे तक आपकी सीट से उठने की हिम्मत नहीं होगी. फिल्म आखिरी सीन आपके होश उड़ा देगा.
नई दिल्ली. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में अब तक ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनकी कहानियों ने होश उड़ा दिए हैं. हाल ही में ऐसी ही एक मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसकी हॉरर स्टारी दिल दहला देती है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है दिएस ईरे (Dies Irae).

यह एक मललायम हॉरर फिल्म है, जो साल 2025 में रिलीज हुई. इसमें प्रणव मोहनाल, शाइन टॉम चाको, सुष्मिता भट्ट, गिबिन गोपीनाथ और जया कुरुप अहम किरदारों में नजर आते हैं. इस मूवी ने 31 अक्टूबर 2025 को हैलोवीन के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दी थी.

ऑडियंस और क्रिटिक्स से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म को निर्देशन, परफॉर्मेंस, सिनेमाटोग्राफी, म्यूजिक और डरावने माहौल के लिए खास तौर पर सराहा गया. यह 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म साबित हुई.
Add as Preferred Source on Google

इस फिल्म की कहानी रोहन शंकर नाम के किरदार के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमेरिकी-भारतीय आर्किटेक्ट है और अचानक अपने जीवन में अजीबो-गरीब और भयावह घटनाओं का सामना करता है, विशेषकर एक क्लासमेट की मौत के बाद.

फिल्म की कहानी कणी नाम की लड़की की मौत से शुरू होती है, जिसे लेकर कहा जाता है कि उसने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली है. लेकिन इस घटना के बाद रोहन के साथ घर में अजीब चीजें होने लगती है. उसे लगता है कि हर रात कोई बुरी आत्मा उसे तंग करती है.

रोहन शंकर को लगता है कि कणी की आत्मा ही उसे परेशान कर रही है. इसके बाद वह खुद पता करने में जुट जाता है कि उसके साथ ऐसा कौन और क्यों कर रहा है? लेकिन जब क्लाइमैक्स में राज खुलता है, तो होश उड़ जाते हैं. इस फिल्म के कई सीन्स दिल दहला देने वाले हैं.

दिलचस्प बात है कि मलयालम भाषा में बनी दिएस ईरे फिल्म में सस्पेंस का भी फुल तड़का लगाया है. 1 घंटे 52 मिनट तक यह मूवी आपको पलक झपकने तक का मौका नहीं देगी. इस फिल्म को राहुल सदासिवन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. प्रणव मोहनलाल ने कमाल की एक्टिंग की है.

इस फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं. हाल ही में यह मूवी जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. शुरुआत में यह मूवी टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में भी धमाल मचा रही थी. दिएस ईरे फिल्म साउथ भाषाओं के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी अवेलेबल है. आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 7.1 रेटिंग मिली है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 14, 2025, 13:02 IST
homeentertainment
हॉरर के साथ सस्पेंस का तड़का, 7.1 रेटिंग वाली फिल्म का हर सीन दहला देगा दिल



