भोपाल कॉन्सर्ट में रेखा भारद्वाज का गुस्सा, ऑर्गनाइजर्स पर फूटा.

Last Updated:April 22, 2025, 12:43 IST
भोपाल में कॉन्सर्ट के दौरान रेखा भारद्वाज ऑर्गनाइजर्स की पटाखे फोड़ने की हरकत से नाराज हो गईं और गाना रोक दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनकी नाराजगी साफ दिखी.
रेखा भारद्वाज भोपाल में कॉन्सर्ट कर रही थीं.
हाइलाइट्स
रेखा भारद्वाज भोपाल कॉन्सर्ट में पटाखों से नाराज हुईं.गायिका ने गाना रोककर नाराजगी जताई.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ.
नई दिल्ली. नेहा कक्कड़, मोनाली ठाकुर सहित कई सिंगर्स के कॉन्सर्ट के दौरान उनकी ऑर्गनाइजर्स के साथ अनबन और बहस हो चुकी है. कई बार ये मामला इतना बिगड़ गया कि सिंगर्स को बीच में ही कॉन्सर्ट रोकना पड़ा. हाल ही में दिग्गज गायिका रेखा भारद्वाज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. वो भोपाल में कॉन्सर्ट कर रही थीं कि तभी बीच शो ऑर्गनाइजर्स ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली कि गायिका को आंख मूंदे स्टेज पर खड़ा रहना पड़ा.
सोशल मीडिया पर रेखा भारद्वाज के भोपाल कॉन्सर्ट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो गुस्से में नजर आ रही हैं. गायिका स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कि तभी बीच शो के ऑर्गनाइजर्स पटाखे फोड़ने लगे. रेखा पटाखों की आवाज से सहम गईं औऱ उन्होंने बीच में गाना बंद कर दिया. वो गाना रोक कर आंख मूंदे स्टेज पर खड़ी रहीं.
चेहरे से साफ-साफ नाखुश नजर आ रहीं रेखा अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहती हैं, ‘ये पटाखे बहुत ही अनम्यूजिकल हैं और बहुत ही गलत वक्त पर गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इसे बंद करने की अपील भी की. वो कहती हैं कि आसपास के लोग सो गए होंगे. प्लीज इसे बंद कर दीजिए.