Everybody is free to follow their religion, that’s the beauty of India | रोजा इफ्तार कार्यक्रम : ‘हर वग को अपना धर्म मानने की आजादी, यही भारत की खूबसूरती’
जयपुरPublished: Apr 08, 2023 10:05:45 pm
संसार चंद्र रोड (Sansar Chandra Road) स्थित मीर कुर्बान अली दरगाह (Mir Qurban Ali Dargah) में शनिवार को नमाज अदायगी के बाद रोजा इफ्तार कार्यक्रम हुआ। सज्जादानशीन डॉ. सैयद हबीबुर्रहमान नियाजी ने कहा कि हर वर्ग को अपने धर्म को मानने की आजादी है। यही भारत की खूबसूरती है।
Roza Iftar
जयपुर.संसार चंद्र रोड (Sansar Chandra Road) स्थित मीर कुर्बान अली दरगाह (Mir Qurban Ali Dargah) में शनिवार को नमाज अदायगी के बाद रोजा इफ्तार (Roza Iftar) कार्यक्रम हुआ। सज्जादानशीन डॉ. सैयद हबीबुर्रहमान नियाजी ने कहा कि हर वर्ग को अपने धर्म को मानने की आजादी है। यही भारत की खूबसूरती है। राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी (MLA Amin Kagji), राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान (MLA Rafique Khan), समाजसेवी सगीर अहमद व पप्पू कुरैशी सहित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में हिंदू भाई भी शामिल हुए।