सब कहते हैं कर दो डिलीट, लेकिन फोन के लिए ज़रूरी होती हैं Cache Files, रहेंगे फायदे में… – Why cache is important for you phone users experience will get better and performance enhance loading page

फोन की परफॉर्मेंस अच्छे से चलती रहे, इसलिए ज़रूरी है कि इससे जुड़ी छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान दिया जाए. जब फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस की बात चल ही रही है तो ये ख्याल भी आता है कि फोन के कैशे को क्लियर करना कितना ज़रूरी होता है. लेकिन बहुत कम लोग ऐसा सोच पाते होंगे ये कैशे फोन के लिए ज़रूरी भी हो सकती हैं. कैशे फाइल को डिलीट करना चाहिए या फिर रखना चाहिए, इसे जानने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिरकार कैशे फाइल होती क्या हैं?
Cache, डेटा फाइल, फोटो और दूसरी कई तरह के मल्टीमीडिया हो सकती हैं. जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप पर पहली बार जाते हैं तो ये आपके डिवाइस पर डेटा के रूप में स्टोर हो जाती है. इस डेटा का इस्तेमाल तब होता है जब आप दूसरी बार उसी वेबसाइट या ऐप पर जाते हैं.
ये भी पढ़ें- फोन पर कभी भी टपक जाते हैं विज्ञापन तो तुरंत ऑन कर दें ये Setting, फिर हमेशा के लिए ब्लॉक होंगी ऐड्स
अब सवाल ये होता है कि कैशे फाइल हमारे फोन के लिए क्यों ज़रूरी है. किसी वेबसाइट या ऐप पर जब हम दोबारा विजिट करते हैं तो ये कैशे फाइल हमारे काम आती है, और इससे कोई भी वेबसाइट तुरंत में खुल जाती है.
फोन में सेटिंग्स में मिलता है कैशे क्लियर करने का ऑप्शन.
कैशे फाइल से यूज़र का एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाता है. आसान भाषा में कहा जाए तो जब भी हम फोन पर कोई वेबसाइट ओपेन करते हैं तो उसका डेटा लोड होता और फिर फोन में स्टोर होता है, जिसके बाद साइट फटाक से आपके सामने खुल जाती है.
ये भी पढ़ें- फ्रीजर में बन रहा है बर्फ का पहाड़ तो इन तरीके से कर लें ठीक, नहीं तो धीरे-धीरे कबाड़ हो जाएगा फ्रिज!
कैसे काम करेगा कैशे का डिलीट हो जानामान लिया जाए कि आप फेसबुक चलाते हैं और फिर उसकी सेटिंग में जाकर कैशे क्लियर कर देते हैं तो अगली बार जब आप फेसबुक खोलेंगे तो आपका डेटा लोड होने में टाइम लेगा और खासतौर पर थम्बनेल फोटो को दिखाई देने में समय लगेगा.
हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि कुछ ऐप्स ऐसी होती हैं जिनके कैशे को क्लियर कर देना ही सही होता है, जैसे कि यूट्यूब. यूट्यूब फोन की काफी जगह घेर लेती है, और इसकी वजह है इसके प्रीव्यू और विज्ञापन. ये कैशे फाइल के रूप में डिवाइस में स्टोर हो जाते हैं. अगर आप फोन के किसी ऐप के कैशे को क्लियर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Settings में जाना होगा, जिसके बाद Apps में जाकर आपको अपने हिसाब से जिस ऐप का चाहें उसका डेटा या फिर सिर्फ कैशे क्लियर कर सकते हैं.
Tags: Mobile Phone, Tech Knowledge, Tech news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 11:48 IST