Tech

हर किसी के फोन में होने चाहिए ये तीन ऐप्स, इमरजेंसी में आएंगे काम, एक बटन दबाते ही घर वालों को जाएगा लोकेशन – 3 Top SOS Apps To Have On Your Phone bSafe Walk Safe and More

नई दिल्ली. मुसीबत कभी भी और कहीं भी टकरा सकती है. ऐसे में इसलिए समय पर मदद पाने के लिए ये जरूरी है कि आपके पास इमरजेंसी सॉल्यूशन्स साथ हों. आजकल लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन मौजूद होता है. ऐसे में ये फोन ही मुसीबत में आपके काफी काम आ सकता है. फोन में आप कुछ ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं जो तुरंत आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को आपकी स्थिति की खबर दे देंगे.

महिलाओं के लिए SOS ऐप्स और भी ज्यादा काम आ सकते हैं. क्योंकि, महिलाओं को रात के वक्त या अकेले में सफर करने के दौरान कई बार अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ जाता है. हम यहां आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में यहां बताने जा रहे हैं जो आपके फोन में होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: क्यों खरीदना स्मार्ट TV, जब 8 हजार से कम में मिल जाएगा बड़ी स्क्रीन का मजा, देख लें सस्ते स्मार्ट प्रोजेक्टर्स की लिस्ट

bSafeमुसीबत काम आने वाला ये एक काम का है. इस ऐप को iOS और एंड्रॉयड दोनों ही डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी काफी सिंपल है. इसमें वॉयस कमांड सपोर्ट भी ऑफर किया जा सकता है. इस ऐप में एक SOS बटन मिलता है. इस बटन के दबते ही पहले से सेट किए गए SMS के जरिए लाइव लोकेशन मिल जाता है. इतना ही नहीं ये ऐप स्मार्टफोन के कैमरा और माइक को भी खुद ही ऑन कर देता है. इस तरह SOS बटन दबाते ही ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है. इन रिकॉर्डिंग्स को आपके फैमिली और फ्रेंड्स देख सुन भी सकते हैं.

Walk Safeये ऐप खास तरह से काम करता है. ये पुलिस डेटा के हिसाब से आपको हाई क्राइम जोन वाले इलकों से जाने से रोकता है. इस ऐप को भी iOS और Android दोनों में ही डाउनलोड किया जा सकता है. दरअसल ये ऐप आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है और इसी आधार पर आपको अलर्ट करता रहता है. इतना ही नहीं ये ऐप ऐसी किसी जगह से बाहर निकलने के लिए सही रास्ता भी बताता है. इसमें मौजूद SOS बटन को दबाते ही आपके कॉन्टैक्ट्स को आपका मैसेज भी मिल जाता है.

Red Panic Buttonइस ऐप के इंटरफेस में एक पैनिक बटन मौजूद होता है. इसे दबाते ही ये ऐप SMS और ई-मेल के जरिए पहले से सेट आपके कॉन्टैक्ट्स को SOS मैसेज भेजता है. इस ऐप को X (पहले ट्विटर) से भी लिंक किया जा सकता है. ये ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों पर मिलता है.

Tags: Tech news, Tech news hindi

FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 10:15 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj