World

सबको अपने वादों याद रखने चाह‍िए… फ‍िल‍िस्‍तीन पर भारत की दो टूक

Last Updated:October 15, 2025, 23:58 IST

भारत ने कंपाला में NAM मीटिंग में फिलिस्तीन का समर्थन किया, कीर्ति वर्धन सिंह ने संवाद और कूटनीति पर जोर दिया, भारत ने 135 मीट्रिक टन राहत भेजी और टू स्टेट सॉल्यूशन की पुष्टि की.सबको अपने वादे याद रखने चाह‍िए... फ‍िल‍िस्‍तीन पर भारत की दो टूकभारत का पक्ष रखते विदेश राज्‍य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह.

भारत ने फ‍िल‍िस्‍तीन का पक्ष लेते हुए एक बार फ‍िर पूरी दुन‍िया को चेताया है. युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित नॉन एलॉइनमेंंट मूवमेंट (NAM) देशों की मंत्रीस्‍तरीय मीटिंग में भारत ने साफ साफ कहा क‍ि फ‍िल‍िस्‍तीन पर जिन लोगों ने जो जो वादे क‍िए हैं, उन्‍हें याद रखना चाह‍िए. सबको वादों का सम्‍मान करना चाह‍िए. भारत की ओर से पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि संवाद और कूटनीति ही फिलिस्तीन-इस्राइल संघर्ष का आख‍िर समाधान है.

कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 से उत्पन्न घटनाक्रम और उसके बाद के संघर्ष ने पूरे क्षेत्र और वैश्विक समुदाय पर गहरा असर डाला है. भारत ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि निर्दोष नागरिकों की तबाही, पीड़ा और मृत्यु का अंत होना चाहिए. कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि भारत ने अब तक लगभग 135 मीट्रिक टन दवाइयां और राहत सामग्री फिलिस्तीन भेजी हैं. यह सहायता संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए भी वितरित की जा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया क‍ि भारत हर वर्ष 5 मिलियन डॉलर यूएन को देता है और लगभग 40 मिलियन डॉलर के प्रोजेक्‍ट्स पाइप लाइन में हैं.

Participated in the Opening Ceremony of the 19th Mid-Term Ministerial of the Non-Aligned Movement (NAM) hosted by Uganda under the theme of “Deepening Cooperation for Shared Global Affluence”.@MEAIndia @PMOIndia pic.twitter.com/Bv2WNOI6o8

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj