सबका बाप है ये फूल! बीमारियां कर देता है गायब, पित्त के लिए रामबाण, दिमाग रखें शांत, इसकी चाय बनाए रखती है जवान

Last Updated:March 16, 2025, 07:12 IST
Guldaudi phool ke fayde: ये एक सुन्दर फूल है जो आयुर्वेद में वात, पित्त, पाचन और सूजन के इलाज में उपयोगी है और धर्म में पूजा व त्योहारों में अर्पित किया जाता है.X
गुलदाउदी की चाय का उपयोग शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
हाइलाइट्स
गुलदाउदी का उपयोग वात और पित्त के इलाज में होता है.गुलदाउदी की चाय त्वचा को जवान बनाए रखती है.गुलदाउदी का अर्क आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है.
जयपुर. प्रकृति में ऐसे अनेक पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो आयुर्वेद और धर्म दोनों में बहुत उपयोगी होते हैं. ऐसा ही एक पौधा है गुलदाउदी. यह एक सुन्दर फूलों वाला पौधा है. इसके फूलों और पत्तियों आयुर्वेद में बहुत उपयोगी है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुलदाउदी का उपयोग वात और पित्त के रोगों के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा यह यह पाचन क्रिया को बेहतर और सूजन को कम करने में भी काम आता है.
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि गुलदाउदी का उपयोग पूजा, हवन और मंदिरों में अर्पित करने के लिए किया जाता है. इसे भगवान विष्णु, लक्ष्मी और देवी दुर्गा को चढ़ाया जाता है. कई स्थानों पर इसे पितृ तर्पण और श्राद्ध कर्म में भी प्रयोग किया जाता है. दिवाली और नवरात्रि जैसे त्योहारों में घरों और मंदिरों को गुलदाउदी के फूलों से सजाया जाता है.
कैसे करें गुलदाउदी का उपयोगइसके बढ़ते उपयोग के कारण किसान इसकी खेती भी करते हैं. रंग-बिरंगे गुलदाउदी की मार्केट में हमेशा भारी डिमांड रहती है. गुलदाउदी की चाय का उपयोग शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और तनाव, सिरदर्द, हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक होती है और पाचन तंत्र को सुधारती है और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करती है. इसके अलावा गुलदाउदी का अर्क त्वचा को नमी और चमक देता है. इसके पत्तों का लेप बालों की जड़ों को मजबूत करता है और डैंड्रफ कम करता है.
गुलदाउदी के औषधीय लाभगुलदाउदी का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में किया जाता रहा है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है. यह आंखों की थकान, धुंधली दृष्टि और जलन को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा गुलदाउदी की चाय में एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन-फ्री गुण होते हैं, जो दिमाग को शांत रखते हैं. यह पौधा माइग्रेन और सामान्य सिरदर्द में राहत दिखता है. इसके अलावा यह रक्तचाप को नियंत्रित करने में सहायक है.
डॉक्टर के अनुसार पाचन तंत्र सुधारने के लिए इसकी आयुर्वेदिक दवाइयां भी बनाई जाती है. इसके अलावा सबसे मुख्य गुलदाउदी का रस या चाय त्वचा में चमक लाने और मुंहासे व झुर्रियों को कम करने में सहायक है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की क्षति को रोकते हैं और उसे जवान बनाए रखते हैं. गुलदाउदी का तेल त्वचा की जलन और सूजन को कम करता है. वहीं, इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 07:12 IST
homelifestyle
सबका बाप है ये फूल! बीमारियां कर देता है गायब, इसकी चाय बनाए रखती है जवान
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.