खरीद-बिक्री से यूज तक सब बैन… अब ईरान में नहीं रख सकते इस बड़ी कंपनी के मोबाइल फोन, क्यों खौफ में खामेनेई?
नई दिल्ली: अगर आप ईरान में रहते हैं तो आप एक बड़ी कंपनी का मोबाइल फोन यूज नहीं कर सकते. इसकी खरीद-बिक्री से लेकर यूज तक पर बैन लग गया है. जी हां. लेबनान में इजरायली पेजर अटैक से ईरान भी खौफजदा है. लेबनान में इजरायल ने जिस तरह पेजर ब्लास्ट से हिजबुल्लाह के होश उड़ाए, उससे ईरान भी सहमा है. आनन-फानन में अब ईरान ने एक नामी कंपनी के मोबाइल फोन पर ही बैन लगा दिया है. लेबनान में पेजर ब्लास्ट से थर्राई ईरान ने मोटोरोला मोबाइल फोन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. मंत्री मोहम्मद मेहदी बरदरान की मानें तो मोटोरोला मोबाइल फोन के आयात, खरीद-बिक्री और यूज पर पूरी तरह बैन हो गया है.
रूसी समाचार आउटलेट TASS के अनुसार, ईरानी मंत्री मोहम्मद मेहदी बरदरान ने कहा कि ईरान की सीमाओं के भीतर मोटोरोला फोन के उपकरणों की बिक्री भी रोक दी गई है. ईरान की लोकल मीडिया ने शनिवार को बताया कि लेबनान में घातक पेजर विस्फोटों के बाद ईरान ने सभी उड़ानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगा दिया था. इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया गया था.
हिजबुल्लाह सदस्यों और करीब 3,000 अन्य लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए विस्फोटों के लगभग डेढ़ महीने बाद ईरान का यह फैसला आया है. डिजियाटो की एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन स्टोर में मोटोरोला फोन की बिक्री भी रोक दी गई है. इन दुकानों ने या तो मोटोरोला फोन को हटा दिया है या उन्हें स्टॉक से बाहर की लिस्ट में कर दिया है. लेबनान में इजरायल की इस साजिश में करीब 3,000 लोग प्रभावित हुए थे.
दुबई ने भी किया बैनपेजर ब्लास्ट के घायलों में लेबनान में तेहरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी शामिल थे. इस महीने की शुरुआत में दुबई स्थित एयरलाइन अमीरात ने अपने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर बैन लगा दिया था. विश्लेषकोंका कहना है कि हिजबुल्लाह को दिए जाने से पहले इजरायल और उसके गुर्गों ने पेजर में विस्फोटक लगाए होंगे. मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट के चार्ल्स लिस्टर ने कहा कि एक छोटा प्लास्टिक विस्फोटक लगभग निश्चित रूप से बैटरी के साथ छिपा हुआ था, जिसे कॉल या पेज के जरिए रिमोट से विस्फोट किया जा सकता था.
पेजर ब्लास्ट से हिजबुल्लाह के उड़े होशएक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि विस्फोटों की लेबनानी जांच में पाया गया कि पेजर में बम लगाए गए थे. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि डेटा से यह पता चलता है कि उपकरणों को विस्फोट करने के लिए पहले से प्रोग्राम किया गया था और बैटरी के बगल में विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी. वहीं, हिजबुल्लाह के एक सूत्र ने कहा कि पेजर हाल ही में आयात किए गए थे और ऐसा प्रतीत होता है कि उनसे पहले ही छेड़छाड़ की गई थी.
Tags: Iran news, Israel Iran War, Israel News, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 09:03 IST