बेटियों के कब्रगाह कहे जाने वाले बाड़मेर की प्रिया चौधरी ने रचा इतिहास, जिले की पहली एक्साइज इंस्पेक्टर बनी
प्रेम दान, बाड़मेर. राजस्थान के सरहदी रेतीले बाड़मेर को कभी बेटियों का कब्रगाह कहा जाता था. अब यहां की बेटियां भी नाम रोशन कर रही हैं. ओबीसी समुदाय से आने वाली प्रिया चौधरी एसएससी ( Staff Selection Commission) की परीक्षा पास कर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनी हैं. यह मुकाम पाने वाली प्रिया अपने जिले की इकलौती बेटी हैं. प्रिया चौधरी ने ना केवल इतिहास रचा है बल्कि उस बाड़मेर का नाम रोशन किया है जिसे कभी घर में बेटी का जन्म भी नागवार था. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे रेतीले बाड़मेर के बायतु की बेटी ने इतिहास रचते हुए पहली सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर बनने का गौरव हासिल किया है. बाड़मेर के बायतु की प्रिया चौधरी के पिता हरजीराम चौधरी किराना व्यवसायी हैं.
बाड़मेर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर स्थित बायतु की रहने वाली प्रिया के एक भाई और दो बहनें हैं. प्रिया के दादा दो बार बायतु के प्रधान भी रह चुके हैं. प्रिया की प्रारंभिक पढ़ाई बाड़मेर में हुई फिर जोधपुर के केंद्रीय विद्यालय में 12वीं करने के बाद जोधपुर मे एमबीएम से ग्रेजुएशन किया. इसके प्रिया ने 2019 मे परीक्षा दी. इस बार के एग्जाम में प्रिया ने ऑल इंडिया में 1604 रैंक हासिल की. प्रिया ने इस परीक्षा में गणित में 200 में से 200 अंक हासिल किए हैं. जिले की पहली एक्साइज इंस्पेक्टर बनने पर प्रिया के घर में खुशी का माहौल है. प्रिया के माता पिता प्रिया की इस सफलता से बेहद खुश हैं. प्रिया के पिता का कहना है कि प्रिया ने अभी उड़ान भरी है, अभी आसमां बाकी है.
बचपन से ही पढ़ने में हैं तेज
प्रिया के पिता हरजीराम चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रिया ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए थे. हरजीराम बताते हैं कि उन्हें पहले ही पूरा विश्वास था कि प्रिया परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होगी. प्रिया ने कहा कि मेरी सफलता से जिले की अन्य बेटियां एसएससी की तरफ आएंगी. ज्यादातर लोगों को लगता है कि एसएससी ( सर्विस सिलेक्शन कमीशन) में लड़कियां नहीं आतीं. क्योंकि इसमें गणित और अंग्रेजी होती है. लेकिन प्रिया बताती हैं कि अब हर क्षेत्र में हिस्सेदारी बढ़ रही है.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan news live, Rajasthan News Update