Entertainment

आमिर खान नहीं, इस सुपरस्टार की फैन हैं Ex-वाइफ किरण राव, बरसों पहले पति के सामने किया था खुलासा

नई दिल्ली.  फिल्ममेकर किरण राव आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. किरण ने ‘जाने तू या जाने ना’, ‘पीपली लाइफ’, ‘डेल्ही बेली’, ‘तलाश’, ‘दंगल’, ‘लापता लेडीज’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया है. ये साल किरण राव के लिए बेहद खास रहा है. उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए ऑफिशियल एंट्री है. किरण राव ने कई फिल्मों के लिए आमिर खान के साथ काम किया है, लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान उनके फेवरेट एक्टर नहीं हैं.

किरण राव ने बरसों पहले इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आमिर खान उनके फेवरेट एक्टर नहीं हैं. फिल्ममेकर से पत्रकार ने उनके फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा था. इसके साथ ही उन्हें शाहरुख खान की पत्नी गौरी का उदाहरण भी दिया गया था कि गौरी ने आमिर को उनका फेवरेट एक्टर बताया था. इसी राह पर चलते हुए किरण राव ने सलमान खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया था.

सलमान खान की फैन हैं किरण रावइस दौरान किरण राव के एक्स-हस्बैंड आमिर खान भी उनके साथ मौजूद थे. आमिर ने जब उनसे सलमान के फेवरेट होने की वजह जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि बस उन्हें सलमान खान को पर्दे पर देखना पसंद है. किरण ने कहा कि भले ही उन्होंने सलमान की सारी फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन उन्हें सलमान को देखना काफी पसंद है.

Just saw Kiran Rao’s Laapataa Ladies. Wah wah Kiran. I really enjoyed it n so did my father. superb job. Kab kaam karogi mere saath ?

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 14, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj