Exam Application Date Extended Till 29 July – परीक्षा आवेदन की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ाई

फर्म को जारी हुआ नोटिस
फिर भी कम नहीं हुई छात्रों की परेशानी

जयपुर, 20 जुलाई
जगदगुरु रामाचंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramachandacharya Rajasthan Sanskrit University) ने परीक्षा आवेदन भरने की तिथि तो 29 जुलाई तक बढ़ा दी है लेकिन इससे छात्रों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही।
विवि में नियमित विद्यार्थी के रूप में शास्त्री की अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कई छात्रों का कहना है कि परीक्षा आवेदन के लिए उनका शुल्क 1420 रुपए निर्धारित है लेकिन फॉर्म के प्रिंट आउट में यह राशि 2200 रुपए आ रही है और तो और ई मित्र से फीस जमा करवाने पर उनका शुल्क 1420 रुपए के स्थान पर 2200 रुपए कट रहा है। प्रथम वर्ष के छात्रों के आवेदन के साथ एनरोलमेंट फॉर्म भी नहीं निकल रहा, यदि एनरोलमेंट फॉर्म नहीं निकलता है तो इससे नामांकन का काम अटक जाएगा।
इतना ही नहीं जो छात्र पहले प्रथम वर्ष की परीक्षा प्राइवेट दे चुके थे और अब वह द्वितीय वर्ष का फॉर्म भर रहे हैं तो वह सामान्य हिंदी और अंग्रेजी में तो पास शो हो रहे हैं लेकिन पर्यावरण और कम्प्यूटर में उनकी बैक आ रही है जबकि विवि के छात्र कम्प्यूटर और पर्यावरण एक साथ नहीं ले सकते।
आउट ऑफ कवरेज हुए हेल्पलाइन नंबर
विश्वविद्यालय के कुलसचिव उम्मेद सिंह ने सोमवार को कहा था कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मंगलवार को स्थिति यह रही कि छात्र कॉल लगाते रहे लेकिन तीनों में से एक भी नंबर पर कॉल नहीं लगा। तीनों हेल्पलाइन नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया ही आते रहे। विवि प्रशासन ने जो तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं उनमें से एक नंबर विवि के परीक्षा नियंत्रक सुभाष शर्मा का है लेकिन उनका नंबर भी पूरे दिन आउट ऑफ कवरेज एरिया ही रहा।