Exam Result Declared In Electricity Corporations In Rajasthan – विद्युत निगमों में लेखा अधिकारी, कनिष्ठ रसायनज्ञ एवं कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा परिणाम घोषित

राजस्थान की बिजली कंपनियों में भर्ती

जयपुर। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा राज्य के पांचों विद्युत निगमों में सीधी भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें लेखा अधिकारी के 11 पद, कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के 43, कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) के 16 एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 पद सहित कुल 97 पदों का परिणाम घोषित किया गया। लेखा अधिकारी के लिए 24 अभ्यर्थी, कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल) के लिए 91 अभ्यर्थी, कनिष्ठ अभियन्ता (फायर एण्ड सेफ्टी) के लिए 31 अभ्यर्थी एवं कनिष्ठ रसायनज्ञ के लिए 56 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। लेखा अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल तथा फायर एण्ड सेफ्टी ब्रान्च) के पद के लिए सफल अभ्यर्थियों को 6 अक्टूबर को तथा कनिष्ठ रसायनज्ञ के लिए 9 अक्टूबर को चम्बल रेस्ट हाऊस, हवा सड़क, सोडाला पुलिस थाने के पास, जयपुर में दस्तावेज सत्यापन होगा।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम राजेश कुमार शर्मा ने बताया किऑनलाइन परीक्षा समाप्ति से एक पखवाडे में ही कुल 14 संवर्गाें में से 12 संवर्गों के परिणाम जारी कर ऊर्जा विभाग एवं पांचों विद्युत निगमों की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बाकी 2 संवर्गों के परीक्षा परिणाम भी जल्द जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक, उक्त में से किसी भी निगम की वेबसाइट पर देख सकते हैं।