Rajasthan

Exam Tips: नीट परीक्षा में बचे हैं बहुत कम दिन, फॉलो करें ये टिप्स, एक भी गलती से करियर हो सकता है बर्बाद | Exam Tips, NEET UG Exams Tips Tricks, MBBS Exam, Medical Exams, NEET

एनसीईआरटी की किताबों को देखें (NCERT Revision For NEET UG Exam 2024)

इस समय ज्यादा-से-ज्यादा NCERT की किताबों को देखें। एनसीईआरटी की पुस्तकों में दिए डायग्राम, फ्लोचार्ट को जरूर देखें। साथ ही कोर विषय जैसे कि बायोलॉजी को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें

क्या आपके बच्चे भी नकली किताबों से पढ़ रहे हैं?

हर विषय के लिए समय निर्धारित करें (NEET UG Exam Tips And Tricks)

हर विषय के लिए समय बांट लें और जितने दिन बचे हुए हैं, उन्हें कुछ इस प्रकार बांट लें कि सभी विषय कवर हो जाएं। कोई भी विषय या टॉपिक को छोड़ें नहीं। ये ट्रिक (Exam Tips and Tricks) आपके काम आएगी।

मॉक टेस्ट और रिवीजन को समय दें

नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2024) का समय नजदीक है। ऐसे में अधिकतम समय रिवीजन और मॉक टेस्ट को दें। क्वैश्चन बैंक से हर टॉपिक के 40-50 सवाल तैयार करें। कुछ भी नया शुरू न करें, इससे आपका समय बर्बाद होगा।

कमियों को पहचानें

नीट परीक्षा की तैयारी के दौरान यह भी देखें कि आप कहां-कहां गलतियां कर रहे हैं। अपनी कमियों और मजबूती को पहचानें और उसी हिसाब से तैयारी को आगे बढ़ाएं। एक छात्र को पता होना चाहिए कि वो किस विषय और टॉपिक में कमजोर है और उसकी ताकत क्या है।

यह भी पढ़ें

इंडियन मर्चेंट नेवी में बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, 90000 मिलेगी सैलरी

फोकस करें (Focus On Your Goals)

अब परीक्षा में बहुत कम समय बचा है इसलिए लगन के साथ तैयारी में जुट जाएं। कोई भी चीज जो आपका ध्यान भंग करे उससे दूरी बनाएं। केवल पढ़ाई और अपनी मानसिक और शरीरिक सेहत पर ध्यान दें।

भरपूर नींद लें और सेहत का ध्यान रखें (Exam Tips For NEET Students)

परीक्षा के समय मानसिक तनाव होना आम बात है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि भरपूर नींद लें और एक्सरसाइज करें। साथ ही खाने-पीने का भी ध्यान रखें। इन दिनों गर्मी बहुत पड़ रही है। ऐसे में छात्रों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj