Rajasthan
झुलसाती गर्मी में इस तासीर का करें सेवन, विटामिन्स और प्रोटीन के लिए कारगर!

गोंद कतीरा गर्मियों में अधिक खाया जाता है, क्योंकि इसकी तासीर काफी ठंडी होती है. यह गोंद नेचुरल कूल होता हैं और इसके सेवन से शरीर अंदर से ठंडा और कूल हो जाता है. ये शरीर को हाइड्रेटेड रहता है और डाइजेस्टिव हेल्थ को भी अच्छा करता है.