Rajasthan
examination center was not made in Jalore,mafia there brought lot copy | RPSC Paper Leak: जालोर में नहीं बनाया परीक्षा केंद्र तो वहीं का माफिया ले आया नकल का जलजला
जयपुरPublished: Dec 27, 2022 10:10:33 am
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2022 में राजस्थान लोक सेवा आयोग और प्रशासनिक सतर्कता को जालोर के पेपर माफिया ने धता बता दिया। आशंका के चलते आयोग ने जालोर सहित बाडमेर, डूंगरपुर, करौली और नागौर में परीक्षा केंद्र नहीं रखे थे। इसके बावजूद पेपर लीक मामले ने सरकार और आयोग को शर्मसार कर दिया।

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2022 में राजस्थान लोक सेवा आयोग और प्रशासनिक सतर्कता को जालोर के पेपर माफिया ने धता बता दिया। आशंका के चलते आयोग ने जालोर सहित बाडमेर, डूंगरपुर, करौली और नागौर में परीक्षा केंद्र नहीं रखे थे। इसके बावजूद पेपर लीक मामले ने सरकार और आयोग को शर्मसार कर दिया।