National
धार्मिक सहिष्णुता की मिसाल. – हिंदी

04

(प्रणामी संप्रदाय का भगवान कृष्ण का मंदिर) गांधी कहते हैं, “मेरा परिवार परनामी था. भले ही हम जन्म से हिंदू हैं, लेकिन मां जिस प्रणामी संप्रदाय के धार्मिक स्थल पर हमेशा जाती थीं, वहां पुजारी समान तौर पर गीता और कुरान दोनों से पढ़ता था. परनामी सात्विक जीवन, परोपकार, जीवों पर दया, शाकाहार और शराब से दूर रहने पर जोर देता था. इस संप्रदाय की शिक्षाओं से गांधीजी ने खुद को ताउम्र बांधे रखा.


