इजराइल और हमास के बीच कैदियों की अदला-बदली: 10 तस्वीरों में देखें, आंसू और सुकून एक साथ

Last Updated:October 13, 2025, 17:28 IST
इजराइल और हमास के बीच पीस प्लान के तहत सोमवार को कैदियों और बंधकों की अदला-बदली हुई. जब बंधक अपने परिवार से मिले तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए. यह आंसू खुशी और सुकून के थे जो महीनों और बरसों बाद उन्हें नसीब हुआ.
हमास और इजराइल के बीच दो साल से जंग चल रही है, जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले से शुरू हुई थी. इसमें बहुत से लोग मारे गए और घायल हुए. अब, 13 अक्टूबर 2025 को एक समझौते के तहत हमास ने गाजा में कैद 20 जीवित इज़राइली बंधकों को रिहा कर दिया. बदले में, इज़राइल ने लगभग 2000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा. यह जंग खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम है. लोग खुश हैं, लेकिन अभी गाजा में मदद पहुंचाने और इसे ठीक करने का काम बाकी है. ट्रंप इज़राइल में हैं और संसद में बोल रहे हैं.दोनों तरफ के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब शांति रहेगी.(फोटो AP)
इज़राइल में तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर पर लोग इकट्ठा हुए हैं, गाजा में कैद इज़राइली बंधकों की रिहाई से पहले. यह जगह बंधकों का चौक कहलाती है. लोग बहुत खुश हैं और राहत महसूस कर रहे हैं, जैसे लंबी कैद से आजादी मिल रही हो.(फोटो AP)
जीव बर्मन, जो गाजा से रिहा हुए इज़राइली बंधक हैं, एक छोटी बस में इशारा कर रहे हैं. यह बस शेबा मेडिकल सेंटर पहुंची है. उनकी यह मुस्कान सालों की कैद के बाद घर लौटने की उम्मीद की वजह से है जो सच में पूरा होने जा रही है. (फोटो AP)
लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं जब वे इकट्ठा होकर गाजा से रिहा हुए इज़राइली बंधकों का लाइव प्रसारण देख रहे हैं. तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में भीड़ जमा है, जिन लोगों के परिजन बंधक हैं उनकी आंखों में आंसू हैं. परिवार के लोग अपनेों से मिलने के लिए उत्साहित हैं. (फोटो AP)
इजराइल की कैद से रिहा फिलिस्तीनी नागरिक जब अपने परिजन से मिला तो दोनों की आंखों से आंसू निकल पड़े. (फोटो Rueters)
गाजा से रिहा इज़राइली बंधक, हेलीकॉप्टर की खिड़की से इशारा कर रहे हैं जब वह शेबा मेडिकल सेंटर में उतर रहा है, बंधकों की खुशी ठीक वैसी ही है, जैसे मौत से बचकर वापस लौट रहे हैं. (फोटो AP)
<br />आईसीआरसी की गाड़ियां, जो रिहा इज़राइली बंधकों को ले जा रही हैं, ये फिलिस्तीनियों और हमास के बंदूकधारियों के बीच से गुजर रही हैं. यह इज़राइली सीमा की तरफ जा रही हैं, जो दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में है. (फोटो AP)
बंधकों का काफिला रीम के पास पहुंच गया है, जहां लोग खुशी के आंसुओं के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं, परिवार के लोग उनके गले लगने के इंतजार में है, महीनों और बरसों का इंतजार अब पूरा होने वाला है. (फोटो Rueters)
इजराइल की ओर से भी कई फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा किया गया है, यह उनके लिए मन मांगी मुराद जैसा है, सबका मानना है कि जंग यहीं रुक जानी चाहिए. (फोटो Rueters)
तेल अवीव, इज़राइल के ‘होस्टेज स्क्वेयर’ के नाम से मशहूर प्लाज़ा में आयोजित सभा के दौरान, इज़राइली बंधकों की तस्वीरों वाले बैनर पर दिल के आकार का स्टीकर चिपकाता हुआ एक शख्स (फोटो AP)
First Published :
October 13, 2025, 17:28 IST
homeworld
इजराइल-हमास के बीच कैदियों की अदला-बदली: 10 तस्वीरों में आंसू और सुकून एक साथ