Rajasthan
Excise Inspector suspended for dispute with MLA Hudla | Viral Audio: MLA Hudla से पंगा लेने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड, एमएलए को कहा था एमएलए होंगे आप अपने घर में….. ऑडियो हुआ था वायरल
जयपुरPublished: May 13, 2023 08:47:28 am
तीन चार दिन पहले यह अचानक तेजी से वायरल हुआ और आखिर इसका खामियाजा आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कीर्ती मीणा को ही उठाना पडा।
omprakesh hudla
जयपुर
MLA Om Prakash Hudla से विवाद करने वाले Excise Department आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कीर्ती मीणा को विभाग ने हटा दिया हैं। कीर्ती को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके मामले की जांच शुरू हो गई हैं। कीर्ती और एमएलए के विवाद का करीब सवा दो मिनट का एक ऑडियो वायरल होने के बाद यह सब कुछ हुआ। ऑडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है कि लेकिन तीन चार दिन पहले यह अचानक तेजी से वायरल हुआ और आखिर इसका खामियाजा आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कीर्ती मीणा को ही उठाना पडा। पूरा मामला शराब ठेके से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।