Rajasthan
सरिस्का में रोमांच चरम पर! टाइगर ST 2304 और टाइग्रेस ST 9 की शानदार साइटिंग, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

सरिस्का में रोमांच चरम पर! टाइगर ST 2304 और टाइग्रेस ST 9 की शानदार साइटिंग, पर्यटकों की उमड़ी भीड़
Alwar Sariska News: अलवर के सरिस्का बाघ अभयारण्य से आज सुबह रोमांच बढ़ाने वाली शानदार साइटिंग सामने आई. काला कुआं वॉटर पॉइंट पर सफारी के दौरान टाइगर ST 2304 पानी पीते हुए दिखाई दिया, वहीं टाइग्रेस ST 9 वॉटर पॉइंट पर छलांग लगाते हुए कैमरे में कैद हो गई. जिप्सी सफारी कर रहे पर्यटकों ने दोनों को काफी देर तक निहारा और अपने कैमरों में अद्भुत दृश्य कैद किए. हाल के दिनों में सरिस्का सदर रेंज में टाइगर-टाइग्रेस की साइटिंग लगातार बढ़ रही है, जिससे टूरिस्टों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.
homevideos
सरिस्का में रोमांच चरम पर! टाइगर ST 2304 और टाइग्रेस ST 9 की शानदार साइटिंग, पर्यटकों की उमड़ी भीड़




