Entertainment
EXCLUSIVE: नीरज पांडे का नाम सुनते ही ‘द फ्रीलांसर’ करने को तैयार हो गए थे मोहित, नए अवतार में दिखेंगी कश्मीरा

02

मोहित, अनुपम और कश्मीरा के अलावा इस सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोक्केन, गौरी बालाजी और नवनीत मालिक भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. ‘द फ्रीलांसर’ एक जबरदस्त थ्रिलर सीरीज है, जिसमें युद्ध से तबाह सीरिया में अपनी इच्छा के विरुद्ध फंसी एक जवान लड़की (आलिया) के लिए असाधारण बचाव अभियान को दर्शाया गया है. यह शिरीष थोराट की पुस्तक ‘अ टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है, जिसमें आलिया की सच्ची कहानी बयान की गई है.