Exclusive: राज कुंद्रा की फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर रिलीज, पत्नी शिप्ला शेट्टी ने स्क्रिप्ट सुनते ही जड़ दी थी चप्पल!
मुंबई. राज कुंद्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. राज कुंद्रा बीते 2 साल पहले 2021 में पॉर्न फिल्म मामले को लेकर जेल गए थे. इसी कहानी पर इस फिल्म को बनाया गया है. बीते दिनों से इस फिल्म की चर्चा जोरों पर थी. अब बुधवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म में राज कुंद्रा का किरदार खुद राज कुंद्रा ने ही निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन शाहनवाज अली ने किया है. राज कुंद्रा ने फिल्म को लेकर पत्नी शिल्पा शेट्टी का भी रिएक्शन बताया है. राज कुंद्रा ने News18 से बात-चीत में खुलासा किया कि जब उन्होंने शिल्पा शेट्टी को फिल्म का आइडिया सुनाया था, तो उन्होंने एक उड़ती हुई चप्पल से उन्हें पीटने की कोशिश की थी. ‘UT 69’ अगले महीने यानी 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
शिल्पा ने सुना आइडिया तो जड़ दी हवाई चप्पल: राज कुंद्रा
राज कुंद्रा इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज के मौके पर राज कुंद्रा ने News18 से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन भी शेयर किया है. राज कुंद्रा ने बताया कि ‘जब मैंने पहली बार फिल्म के बारे में अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को बताया था तो वे ज्यादा खुश नहीं थीं.
मैंने शिल्पा को बताया कि स्क्रिप्ट तैयार है, अब बस तुम्हारे जवाब का इंतजार है. मैं शिल्पा से थोड़ा दूर खड़ा था, और पीछे से एक हवाई चप्पल आकर मेरे चेहरे पर लगी. मुझे लगता है कि उसे शुरुआत में ये आइडिया थोड़ा अच्छा नहीं लगा. उसे लगा था कि ये फिल्म बनेगी ही नहीं. इसके बाद मैंने इस स्क्रिप्ट को डायरेक्टर शाहनवाज के साथ डिस्कस किया. बाद में शिल्पा को फिल्म के बारे में पूरी जानकारी दी. हालांकि बाद में शिल्पा भी समझ गई कि फिल्म केवल सिस्टम के खिलाफ है.’
2 महीनों तक खा चुके हैं जेल की हवा
बता दें कि राज कुंद्रा साल 2021 में कथित तौर पर एक पॉर्न फिल्म मामले को लेकर फंस गए थे. इसी मामले में राज कुंद्रा को 2 महीनों तक जेल में बिताने पड़े. जुलाई 2021 महीने में राज कुंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद करीब 2 महीने तक जेल में बिताने के बाद राज कुंद्रा को सितंबर में रिहा कर दिया गया था. इसके बाद से ही राज कुंद्रा मीडिया की सुर्खियों में रहने लगे. अब राज कुंद्रा ने अपने जेल के एक्सपीरियंस पर एक फिल्म बनाई है. जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.
.
Tags: Raj kundra, Shilpa shetty
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 17:21 IST