EXCLUSIVE: अमित सियाल ने ‘बर्तन धोने और टैक्सी चलाने’ वाली बातों की बताई सच्चाई
नई दिल्ली. मशहूर एक्टर अमित सियाल (Amit Sial) पिछले 7 सालों से अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. वैसे तो वो पिछले 18 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें ज्यादा नोटिस नहीं किया गया. वहीं, जब से ओटीटी का चलन शुरू हुआ है, वो काफी एक्टिव हो गए हैं और कुछ ही समय में वो ओटीटी के बादशाह बन गए हैं.
Hindi से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. भले ही वह 2006 से एक्टिंग कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह काम के लिए तरसते रहे हैं. उनका कहना है कि उनके करियर में अकाल सा पड़ गया था, उन्हें काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि जब से ओटीटी आया है, तब से उन्हें लगातार काम मिल रहा है.
उनसे जब पूछा गया कि क्या वह ओटीटी पर कब्जा करने का मन बना रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘कब्जा क्यों करूंगा, काम मिल रहा नजर लगा रहे हो क्या (हंसते हुए). दरअसल, मैं बहुत साल अकाल में रहा हूं. सूखा, अकाल, बाढ़, इस तरह की परिस्थिति में रहा हूं. तो अब मिल रहा काम अच्छा, अलग-अलग मिल रहा है. तो अभी मुझे काम करने दें, ये सवाल आप मुझे 2 साल बाद पूछिएगा.’
बता दें, अमित सियाल की एक नई फिल्म ‘तिकड़म’ 23 अगस्त को जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई है, जिसमें उनका किरदार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे आपक आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म को खासकर बच्चों के लिए भी बनाया गया है. इस फिल्म में अमित एक ऐसे पिता की भूमिका में हैं, तो एक बहुत सीधा साधा शख्स है. अमित का मानना है कि यह किरदार उनके करियर के लिए बहुत जरूरी था.
वहीं, फैंस को कई जगह यह पढ़ने और देखने को मिला होगा कि जब अमित ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई करने गए थे तो उन्होंने वहां वेटर का काम किया, जहां वह बर्तन धोते थे और साथ-साथ ही वहां टैक्सी भी चलाते थे. इस पर जब उनसे पूछा गया कि उनका परिवार आर्थित रूप में मजबूत था फिर उन्होंने ये सब करने की क्या जरूरत पड़ गई. तो इस सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘ये परसेप्शन हो जाता है कि मैंने वहां बर्तन मांजे, टैक्सी चलाई तो मतलब क्यों जरूरत पड़ी थी आपको.’
उन्होंने आगे कहा, ‘ये सब मजा आते हैं करने में… ये मजे के लिए करते थे, और ये सब जवानी में नहीं करोगे तो कब करोगे. मैंने इसे कभी उस तरह से नहीं लिया, बल्कि मुझे तो बहुत मजे आए बर्तन मांजने में, दुनिया का बेस्ट बर्तन मांजने वाला हूं मैं. ये सब चीजें लाइफ स्कील सिखाती हैं आपको. ये तो हर एक टीनएजर बच्चों को करना चाहिए और इसमें क्या शर्म है. ये बहुत मौज की चीजें हैं, खुद गए बर्तन मांजे… 35 डॉलर मिलते थे उस समय, ये बहुत बड़ी रकम होती थी उस दौर में. फिर मैं कियारा भी दे पा रहा था, खाना भी खा रहा था. ये सब मैंने हंसी मजाक में किया था.’
Tags: Bollywood actors, OTT Platforms
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 16:19 IST