Exclusive: मैंने पार्टी से कभी टिकट नहीं मांगा… नाराजगी के सवाल पर प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन का जवाब
मुंबई. बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की पुत्री और भाजपा की नेता पूनम महाजन ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी से टिकट नहीं मांगा है. पहले बीजेपी की सांसद रह चुकीं पूनम महाजन ने कांग्रेस पर भी जोरदार निशाना है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ताजा विवादित बयान पर पूनम महाजन ने कहा कि कांग्रेस झूठ की दुकान है. मल्लिकार्जुन खड़गे कहते है भगवा वस्त्रधारी को संन्यास ले लेना चाहिये. गेरुआ रंग हमारी संस्कृति है. पूनम महाजन ने कहा कि आप तो लेफ्ट की आइडियोलॉजी लेकर चल रहे हो. लाल रंग को आपने अपना लिया है. आप तो लाल सलाम आप करते हो.
न्यूज18 के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से नाराजगी के बारे में पूनम महाजन ने कहा कि मैं पार्टी से नाराज नहीं थी. जब ये कहा गया कि क्या आरएसएस ने आपको महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए कहा है, तो पूनम महाजन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक हमारी आत्मा है. मेरे पिताजी प्रचारक रहे है. मैं आरएसएस की बेटी हूं. आरएसएस मुझे कहेगा तो में मना नहीं कर सकती. मैं खुद चाहती हूं कि 100 फीसदी वोटिंग हो.
महायुति का सीएम होगापूनम महाजन ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के बारे में साफ कहा कि महायुति गठबंधन की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री तो महायुति का ही होगा. बीजेपी हाई कमान फैसला लेगा. महाराष्ट्र में इसके पहले भी कई छोटी पार्टी से मिलकर सरकार बनाई गई है. जब पूनम महाजन से विधानसभा के चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि मैंने पार्टी से टिकट मांगा ही नहीं था. कभी लोकसभा लड़ना, फिर कभी विधानसभा चुनाव लड़ना, ये मैं नहीं करना चाहती थी. लोकसभा का टिकट नहीं मिला तो विधानसभा लड़ू ये मेरे खून में नहीं है.
Explainer: वोट की खातिर महाराष्ट्र को कंगाल कर देंगे नेता? 10 साल में ढाई गुना बढ़ गया है कर्ज
सबकी गाड़ी चेक होती हैपूनम महाजन ने कहा कि हर बार चुनाव लड़ना मुझे पसंद नहीं है. वहीं अपने पिता प्रमोद महाजन की हत्या के बारे में पहली बार खुलकर बोलते हुए पूनम ने कहा कि प्रमोद महाजन की हत्या एक षड्यंत्र के तहत हुई है. मैं उसकी जांच कर रही हूं, जल्द ही लोगों के सामने इसे रखूंगी. चुनाव में उद्धव ठाकरे की गाड़ी को चेक करने के बारे में पूनम महाजन ने कहा कि चुनाव में सबकी बैग और गाड़ी चेक होती है. उसमें डरने की कोई बात नहीं है. मेरी गाड़ी भी कई बार चेक हुई है. राजनाथ सिंह को भी इसके पहले चेक किया गया है. कभी उन्होंने आपत्ति नहीं जताई. चुनाव आयोग सबके साथ एक तरह का बर्ताव करता है.
Tags: BJP, Congress, Maharashtra Elections, Mallikarjun kharge
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 23:03 IST