दौसा से VDO परीक्षा देने ट्रेन से निकली बेटी, देर शाम पिता को फोन पर मिली दर्दनाक खबर

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा देने जयपुर आई युवती की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है. युवती अलवर की रहने वाली थी और इस समय दौसा रह रही थी. उसके पिता ने जयपुर के खोनागोरियान थाने में एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पिता का आरोप है कि नामजद युवक अलवर (Alwar) का रहने वाला है. वहीं से उसने उनकी लड़की को परेशान करना शुरू किया था. अब युवक ने परीक्षा देने यहां आई युवती का जयपुर तक पीछा कर उसका मर्डर कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, बांदीकुई (दौसा) में हरिपुरा रोड की रहने वाली 22 साल की हेमलता मीणा 27 और 28 दिसंबर को जयपुर में VDO की परीक्षा देने बांदीकुई से जयपुर आई थी. 28 की शाम को पेपर पूरा होने के बाद हेमलता ने अपने पिता लखमीलाल को फोन कर कहा कि वह शाम को पैसेंजर ट्रेन से दौसा पहुंच जाएगी. वह जगतपुरा में रेलवे स्टेशन जा रही है. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी.
हेमलता के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोट के निशान
लखमीलाल ने रात 8 बजे हेमलता से बात करने का प्रयास किया. उसका मोबाइल बंद जा रहा था. देर रात उनको जयपुर में जेएनयू अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है. वे जयपुर पहुंचें, लेकिन तब तक हेमलता ने दम तोड़ दिया था. पिता के मुताबिक, हेमलता के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे. उसके पर्स, मोबाइल फोन व अन्य कागज झाड़ियों में मिले. अस्पताल वालों ने बताया कि दो-तीन युवक हेमलता को अस्पताल में छोड़कर गए थे.
ये भी पढ़ें: दोस्ती बढ़ाकर 2 साल किया रेप, फिर शादी का वादा कर भागा प्रेमी, थाने पहुंची युवती
पिता ने लगाया गंभीर आरोप
वहां भी वह जाकर परेशान करने लगा. पिता का आरोप है कि सोनू ने जयपुर तक पीछा कर उसके साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है. पुलिस अब सोनू की तलाश कर रही है. उससे पूछताछ के बाद ही पूरा माजरा सामने आएगा. साथ हीऐसे में लखमीलाल ने सोनू नाम के लड़के के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी पहले उनके साथ रैणी, अलवर में रहती थी. सोनू भी वहीं का रहने वाला है. वह काफी वक्त से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. तब बेटी को दौसा भेज दिया., परीक्षा सेंटर और घटनास्थल के आसपास तक पहुंचने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. केस की जांच थाना प्रभारी मनोहरलाल कर रहे हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news