Exclusive Rajnath Singh interview| GE-SAFRAN india deal| GE-SAFRAN will transfer technology| GE-SAFRAN for fifth generation Fighter Jet engine| india 5th generation fighter jet| India defence minister| राजनाथ सिंह इंटरव्यू| French company| France india defence deal

Last Updated:November 07, 2025, 22:01 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने GE-SAFRAN के साथ 5th जेनेरेशन फाइटर जेट इंजन डील के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने पहली बार बताया है कि फ्रेंच कंपनी के साथ भारत की डील सिर्फ इंजन तक ही सीमित नहीं है.
राजनाथ सिंह ने GE-SAFRAN डील पर किया खुलासा
भारत दुनिया की चौथी सबसे पावरफुल सैन्य शक्ति है. देश की ताकत और भी बढ़ाने के लिए दिन रात प्रयास चल रहे हैं. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न्यूज 18 के साथ एक्सलूसिव बातचीत में आगे की सारी प्लानिंग खुलकर बताई है. उन्होंने विदेशों के साथ भारत के कई सैन्य समझौतों के बारे में बताया है, जिसमें से एक Safran के साथ चल रही डील भी है. राजनाथ सिंह ने पहली बार इस डील पर बात की है. उन्होंने कंपनी के साथ समझौते की वो डीटेल भी शेयर की है, जिससे भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मजबूती मिलने वाली है.
राजनाथ सिंह ने GE-SAFRAN डील पर किया खुलासा
भारत, पांचवीं जेनेरेशन के एयरक्राफ्ट इंजन बनाने के लिए फ्रेंच Safran के साथ बात कर रहा है. इस इंजन डील पर राजनाथ सिंह ने अपडेट दिया है. रक्षा मंत्री ने पहली बार यह स्वीकार किया कि भारत की फ्रेंच कंपनी Safran के साथ बातचीत चल रही है ताकि फिफ्थ जेनरेशन फाइटर एयरक्राफ्ट इंजन का निर्माण भारत में किया जा सके. उन्होंने कहा कि अब जो भी कोलैबोरेशन होगा, उसमें टेक्नोलॉजी ट्रांस्फर को अनिवार्य शर्त बनाया गया है.
‘मेक इन इंडिया इन डिफेंस’
राजनाथ ने कहा, ‘हम किसी देश से सिर्फ तैयार सामान नहीं लेंगे. जो भी आएगा, वह तकनीक भी साथ लाएगा. भारत में निर्माण ही हमारी नीति है’. उन्होंने कहा कि हम आगे जाकर सभी फाइटर प्लेन्स के इंजन भी भारत की धरती पर ही तैयार करेंगे और ये भारतवासियों के हाथों से ही बनवाया जाएगा. यह बयान भारत की ‘मेक इन इंडिया इन डिफेंस’ नीति को नई ऊंचाई देता है.
इसके अलावा उन्होंने भारत का Advanced Medium Combat Aircraft (AMCA) प्रोजेक्ट पर भी बात की. उन्होंने खुलासा किया है कि डिजाइन पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. अभी इसकी टेस्टिंग और डेवलपमेंट संतोषजनक स्थित से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि AMCA पूरी तरह स्टेल्थ टेक्नोलॉजी, सुपरसोनिक क्षमता और इंडिजेनस एवियोनिक्स सिस्टम से लैस होगा और इसे 10 साल की तय टाइमलाइन से पहले ही तैयार कर दिया जाएगा.
First Published :
November 07, 2025, 22:01 IST
homeworld
SAFRAN से फाइटर जेट का इंजन ही नहीं, आत्मा भी लेगा भारत, राजनाथ का खुलासा



