Exclusive…The candidate of the party which formed the government aft | एक्सक्लूसिव…राजस्थान में चुनाव स्थगित के बाद जिस पार्टी की बनी सरकार, उसका ही जीता प्रत्याशी

जयपुरPublished: Nov 15, 2023 03:48:44 pm
इस बार देखना यही होगा कि जिस पार्टी की सरकार बनती है,क्या उसी पार्टी का विधायक चुना जाएगा या फिर दूसरी पार्टी का। हालांकि प्रत्याशी का निधन बुधवार को हुआ है। अभी यहां पर चुनाव की अगली तिथि घोषित नहीं हुई है।
राजेश दीक्षित
जयपुर। राजस्थान में इस बार भी लगातार तीसरी बार 199 सीटों पर चुनाव होंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं। इस बार श्री गंगानगर जिले में करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के चलते यहां पर चुनाव स्थगित हो गए हैं। प्रत्याशी की मौत के बाद होने वाले चुनाव परिणामों का रूझान देखे तो पिछले दो चुनाव में जिस पार्टी की सरकार बनी है, उसी पार्टी का प्रत्याशी ही चुनाव जीता है। इस बार देखना यही होगा कि जिस पार्टी की सरकार बनती है,क्या उसी पार्टी का विधायक चुना जाएगा या फिर दूसरी पार्टी का। हालांकि प्रत्याशी का निधन बुधवार को हुआ है। अभी यहां पर चुनाव की अगली तिथि घोषित नहीं हुई है।