National

Exclusive: 30 मिनट में ऐसा क्‍या हुआ, ज‍िसमें फंस गए राहुल गांधी, जान‍िए पूरी कहानी चश्मदीदों की जुबानी

संसद में धक्‍का-मुक्‍की को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के दो सांसदों को गंभीर चोटें आईं. उन्‍हें टांके भी लगे हैं. बीजेपी की श‍िकायत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. उनपर सांसदों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं. लेकिन हर कोई जानना चाहता होगा क‍ि संसद में उस वक्‍त हुआ क्‍या? ऐसी कौन सी स्‍थ‍ित‍ि बनी क‍ि सांसदों के बीच धक्‍का मुक्‍की की नौबत आ गई. चश्मदीदों के हवाले से हम आपको उस 30 मिनट की पूरी कहानी बताते हैं.

संसद के इस सत्र में पहली बार बीजेपी ने गुरुवार को सुबह 10 बजे मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया. उनकी मांग थी कि कांग्रेस वर्षों तक डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने के ल‍िए माफी मांगे. इसल‍िए सुबह 10.15 बजे तक 100 से ज्‍यादा बीजेपी सांसद मकर द्वार पर जमा हो चुके थे. तख्तियां लहरा रहे थे, मीडिया से बात कर रहे थे. इसके मात्र 20 मिनट बाद ही, प्र‍ियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्‍व में इंडिया ब्‍लॉक के सांसदों का एक बड़ा दल भी वहां पहुंच गया. ये लोग भीमराव अंबेडकर प्रतिमा से पुराने संसद भवन का चक्कर लगाने के बाद मकर द्वार की ओर कूच किया था. इस दल में प्र‍ियंका गांधी के साथ डीएमके, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दलों जैसे कई दलों के सांसद भी थे.

कैसे आई टकराव की नौबतसीआईएसएफ के सिक्‍योर‍िटी दस्‍ते ने कांग्रेस के मार्च को मकर द्वार के पास प्रवेश द्वार की ओर मोड़ने की कोशिश की, लेकिन प्र‍ियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद पुराने संसद भवन के प्रवेश द्वार के पास से ही जाने लगे. वहां पर बीजेपी के सांसद पहले से मौजूद थे, और तभी टकराव की नौबत आ गई. राहुल गांधी भी चमकीले नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. मकर द्वार के सामने खुले घेरे में करीब 150-200 सांसद मौजूद थे. कांग्रेस के सांसद जहां गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगा रहे थे और आंबेडकर की तख्तियां लेकर ‘जय भीम’ का नारा लगा रहे थे, वहीं बीजेपी के सांसदों ने भी कांग्रेस नेताओं के सामने ‘कांग्रेस शर्म करो’ जैसे नारे लगाते हुए उतनी ही जोरदार आवाज में जवाब दिया.

दोनों पक्ष आमने सामनेदोनों पक्षों के बीच आमने-सामने की स्थिति बनी रही और फिर गांधी परिवार और कुछ कांग्रेस सांसदों ने मकर द्वार के सामने बैठकर अपना विरोध जारी रखा. यह सब करीब 15 मिनट तक चलता रहा. सीआईएसएफ दोनों गुटों के बीच नहीं जाना चाहती थी, क्‍योंक‍ि प्रोटोकॉल के अनुसार वे किसी भी सांसद को छू नहीं सकते.

असली द‍िक्‍कत यहां शुरू हुईअसली द‍िक्‍कत सुबह 11 बजे के आसपास शुरू हुई, जब राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने अपने सामने बैठे भाजपा सांसदों के बीच से होते हुए मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने का फैसला किया. तभी सांसदों के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई और बाद में भाजपा के प्रताप सारंगी मकर द्वार की सीढ़ियों के पास गिरे हुए देखे गए, उनके सिर से खून बह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने ही उन्हें धक्का दिया था.

एक वीडियो आया सामनेपीटीआई का एक वीडियो अब सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी सारंगी की जांच करने के लिए उनके पास जाते हुए देखे जा सकते हैं जबकि भाजपा के निशिकांत दुबे कांग्रेस नेता से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सारंगी को धक्का देने के लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. राहुल गांधी तुरंत मौके से चले गए और इस बात से इनकार किया कि उन्होंने सारंगी को धक्का दिया था और इसके बजाय कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया था. उधर, नागालैंड से भाजपा सांसद फांगोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उन्हें भी धक्का दिया था. उन्‍होंने राज्‍यसभा के सभापत‍ि को श‍िकायत भी दी है.

बीजेपी सांसद को लगे दो टांकेबीजेपी ने घायल सांसदों को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया. डॉक्‍टरों ने बताया क‍ि प्रताप सारंगी को दो टांके लगाने पड़े. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता सांसदों से मिलने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी धक्‍का मुक्‍की में घायल मुकेश राजपूत से फोन पर बात की और हालचाल जाना. उधर, कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि उन्हें भी बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया. इंडिया अलायंस के कुछ सांसद आंबेडकर की तस्वीरों वाले मकर द्वार की चारदीवारी पर चढ़ गए और एक महिला सांसद भी मकर द्वार पर लगी मूर्ति पर चढ़ गईं, जो दृश्य अब तक नए संसद भवन में कभी नहीं देखा गया.

वार-पलटवारकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न्यूज18 से कहा कि यह राहुल गांधी की पूरी तरह से “अराजकता और गुंडागर्दी” थी और कांग्रेस का व्यवहार निंदनीय है. उनके हमले में दो भाजपा सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए. कांग्रेस सांसद मकर द्वार के जरिए संसद में प्रवेश करने के लिए साइड रैंप का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने टकराव का रास्ता चुना. उधर, कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने कहा कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस सांसदों का रास्ता रोकने की कोशिश की और “राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो किसी को धक्का दें.

सीसीटीवी फुटेज बनेंगे सबूतभाजपा के दो सांसदों के साथ हुई वास्तविक घटना का कोई वीडियो नहीं आया है. कांग्रेस के इस दावे का समर्थन करने के लिए भी कोई वीडियो नहीं मिला. सबसे बड़ी बात, जहां पर यह घटना हुई, वह पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरों से घिरा हुआ है. अब उनकी फुटेज पूरी कहानी बयां करेगी. राहुल गांधी के ख‍िलाफ कार्रवाई में भी इस फुटेज का इस्‍तेमाल क‍िया जाएगा और यह महत्‍वपूर्ण साक्ष्‍य हो सकता है.

Tags: BJP, Congress, INDIA Alliance, Parliament news, Rahul gandhi latest news

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 23:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj