गहलोत ने चार साल में कुर्सी बचाने के सिवा कुछ नहीं किया : मनोज राजोरिया सांसद धोलपुर

निराला समाज@धौलपुर। करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने कांग्रेस सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। केन्द्ग की सभी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 साल में कुर्सी बचाने के अलावा कुछ नहीं किया है। कब कुर्सी चली जाए, कह नहीं सकते।
यह बात रविवार को आरएसी लाईन में जिला प्रशासन एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न केवल केन्द्ग प्रायोजित परियोजनाओं का श्रेय ले रही है, बल्कि उन्हें लटकाने का कार्य भी कर रही है। चंबल सिंचाई जलोत्थान योजना का प्रथम चरण भी पूरा नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में केन्द्ग प्रायोजित जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की परिकल्पना बेमानी साबित हो रही है।
सांसद ने कहा कि धौलपुर-करौली अमान परिवर्तन योजना के लिए राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं की है। नीचे से ऊपर तक की पूरी चेन नकारा और भ्रष्ट है। प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए चेनल बना है। भ्रष्टाचार के चलते पीड़ित चेनल को लांघ शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें श्रेय लेने का कोई शौक नहीं है। धौलपुर जिले में मेडीकल कॉलेज, चिकित्सालय, चंबल सिंचाई जलोत्थान योजना सहित कई योजनाएं उन्हीं के अथक प्रयासों से संभव हो सकी हैं पर दुख इस बात का है कि योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो रहीं है, जिससे उनकी लागत में भरी इजाफा हो रहा है।
राजोरिया ने बताया कि धौलपुर का मेडीकल कॉलेज व 25०० बिस्तरों वाला चिकित्सालय अद्बितीय होगा, इसमें वे सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो आगरा व ग्वालियर के चिकित्सालयों में नहीं हैं। चिकित्सालय के निकट मरीजों के साथ आने परिजनों के विश्राम के लिए धर्मशाला बनाने का भी सपना है, जिसे वे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
- ओमप्रकाश वर्मा