Technical Universities Will Be Able To Use The Faculty Of Engineering – इंजीनियरिंग कॉलेजों की फैकल्टी का उपयोग कर सकेंगे तकनीकी विवि

सोसायटी मोड में चल रहे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बने विवि के संघठक कॉलेज
बोर्ड ऑफ गर्वनेंस की बैठक में लिया निर्णय
जयपुर, 23 जून
राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों (Technical universities ) की फैकल्टी की विशेषज्ञता और लैबोरेट्री का उपयोग अब तकनीकी विश्वविद्यालय (technical University) रिसर्च के लिए कर सकेंगे। प्रदेश में सोसायटी मोड में चल रहे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों को यूनिवर्सिटी का संघठक कॉलेज बनाए जाने का अनुमोदन इन कॉलेजों की बोर्ड ऑफ गर्वनेंस की बैठक में किया गया। अब इन कॉलेजों को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा (Rajasthan Technical University, Kota) और तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर (Technical University, Bikaner) से जोड़ा जाएगा। बांसवाड़ा महाविद्यालय को गोविन्द गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा से जोड़ा जाएगा इसी प्रकार बाड़मेर महाविद्यालय को प्रस्तावित एम बी एम विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा। बुधवार को तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.़सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में इन सभी कॉलेजों की बोर्ड ऑफ गर्वनेंस की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. आरए गुप्ता, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. अम्बरीश शरण विद्यार्थी, आईआई एससी बैंग्लोर के प्रोफेसर एनसी शिवप्रकाश, मारवाड़ी विश्वविद्यालय राजकोट के कुलपति प्रो. संदीप संचेती, डॉ. गुणवंत शर्मा एमएनआईटी जयपुर ् बोहरा इंडस्ट्रीज के सीएमडी हेमंत बोहरा, ऑल इंडिया कौंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के प्रोफेसर एमपी पूनिया गुरूजम्भेश्वर,विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हिसार, डीएस हुडा प्रोफेसर, प्रोफेसर आरण्एसण्राठौडए डीन हरियाणा विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय गुडग़ॉव के डीन आरएस राठौड़,एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर उपेंद्र पंडेल एम एनआईटी के महेंद्र चौधरी शामिल हुए। इन सभी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से डॉ. सुभाष गर्ग ने इन कॉलेजों को संघठक महाविद्यालय बनाए जाने का अनुमोदन किया।
इस दौरान तकनीकी शिक्षा सचिव एनएल मीना ने कहा कि बीओजी द्वारा इन सभी महाविद्यालयों को संघठक बनाए जाने के बाद महाविद्यालयों की सम्पत्ति,संसाधन और दायित्व सम्बन्धित विश्वविद्यालय के होंगे। ऑनलाइन बैठक में निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर राजेश चौहान संयुक्त शासन सचिव प्रथम तथा डॉ.मनीष गुप्ता संयुक्त शासन सचिव द्वितीय और अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा के प्राचार्य उपस्थित रहें।