Rajasthan

Exit Polls 2023: कहां बीजेपी बनाने जा रही है अपनी सरकार, किस राज्‍य में कांग्रेस को लगने वाला है बड़ा झटका

Madhya Pradesh & Rajasthan: पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों में दो राज्‍यों से बीजेपी के लिए खुशखबरी आती दिख रही है. मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सूबे के मतदाताओं का भरोसा जीतने में कामयाब दिख रही है. वहीं, राजस्‍थान में कांग्रेस के हाथों से सत्‍ता छिटक कर बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है. 

सबसे पहले बात करते हैं मध्‍य प्रदेश की. न्‍यूज 18 इंडिया के पोल ऑफ पोल्‍स में मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 127 सीटों के साथ सबसे आगे दिखाया गया है. पोल ऑफ पोल्‍स में कांग्रेस के हाथ सिर्फ 100 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा, अन्‍य के खाते में 3 सीटें जाने की संभावना जताई गई है. यदि 3 दिसंबर को नतीजे यही रहे तो मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर कमल ख‍िलने जा रहा है.  

राजस्‍थान की बात करें तो न्‍यूज 18 इंडिया के पोल ऑफ पोल्‍स में सत्‍ता की डोर बीजेपी के हाथों में आती दिख रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी 106 सीटें हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार चुकी है. वहीं सरकार में काबिज कांग्रेस को महज 80 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां पर अन्‍य उम्‍मीदवारों के खाते में 13 सीटें जाती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के नतीजे 3 दिसंबर को सही साबित होते हैं तो कांग्रेस को राजस्‍थान में बड़ा झटका लग सकता है.  

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Exit Polls 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस करेगी रिपीट, जानें-C-Voter का अनुमान

एमपी बीजेपी को मिलता दिख रहा बहुमत
मध्‍य प्रदेश के लिए विभिन्‍न एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़े बहुमत के साथ जीतते हुए बताया गया है. जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 112, कांग्रेस को 113 सीटें दी हैं. वहीं अन्‍य के खाते में 5 सीटें दी गई हैं. मेट्रीज ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 125, कांग्रेस को 103 और अन्‍य को 2 सीटें दी हैं. पोल स्‍टार ने बीजेपी को 111, कांग्रेस को 116 और अन्‍य को 3 सीटैं दी गई हैं. चाणक्‍य ने बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 और अन्‍य को 5 सीटें दी हैं. एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 79 सीटें दी हैं. ईटीजी ने बीजेपी को 111, कांग्रेस को 117 और अन्‍य को 2 सीटें दी हैं.  

राजस्‍थान में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका
अब तक के एग्जिट पोल में कांग्रेस राजस्‍थान की सत्‍ता से बेदखल होती दिख रही है. राजस्‍थान में जन की बात ने कांग्रेस को 74, बीजेपी को 111 और अन्‍य को 14 सीटें दी हैं. पीएमएआरक्‍यू ने कांग्रेस को 75, बीजेपी को 115 और अन्‍य को 9 सीटें दी हैं. ईटीक्‍यू (ETQ) ने कांग्रेस को 64, बीजेपी को 118 और अन्‍य को 17 सीटें दी हैं. एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 96, बीजेपी को 90 और अन्‍य को 13 सीटें दी हैं. मैट्रीज ने कांग्रेस को 70, बीजेपी को 122 और अन्‍य को 7 सीट दी है. सीएनएक्‍स ने कांग्रेस को 99, बीजेपी को 85 और अन्‍य को 15 सीटें दी हैं. सी वोटर ने अपने एक्जिट पोल में कांग्रेस को 81, बीजेपी को 104 और अन्‍य को 14 सीटें दी हैं.  

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Rajasthan Assembly Elections

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj