Exit Polls 2024: राजस्थान में 2019 में क्या था एग्जिट पोल का रिजल्ट, कितनी सटीक हुई थी भविष्यवाणी?
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का आज आखिरी चरण है. लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है. आज शाम में 6 बजे क वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के बाद सबकी निगाहें टीवी चैनलों पर टिक जाएंगी. वजह एग्जिट पोल. जी हां, शनिवार को शाम 6.30 बजते ही टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल के नतीजे लाइव आने लगेंगे. सबसे सही और सबसे सटीक एग्जिट पोल के लिए आप न्यूज18 इंडिया और इसके सभी चैनलों को देख सकते हैं. एग्जिट पोल में 543 सीटों के नतीजे दिखाए जाएंगे. इसमें राजस्थान की भी 25 सीटें होंगी, जहां 2019 के चुनाव में भी भाजपा ने जलवा दिखाया था. राजस्थान की सभी सीटों के लिए एग्जिट पोल में क्या भविष्यवाणी की गई है, इसका पता शाम में लग जाएगा. उससे पहले जानिए कि 2019 में कैसे थे एग्जिट पोल के नतीजे.
2019 में क्या थे राजस्थान लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल?राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. सभी सीटों के लिए न्यूज18 ने एग्जिट पोल का डेटा जारी किया था. न्यूज18 ने IPSOS के साथ मिलकर राजस्थान की सीटों की भविष्यवाणी की थी. न्यूज18-IPSOS एग्जिट पोल में बीजेपी को 22-23 सीटें दिखाई गई थीं. वहीं, कांग्रेस के लिए 2 से 3 सीटों की भविष्यवाणी की गई थी. वहीं, टाइम्स नाऊ-वीएमआर एग्जिट पोल ने राजस्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी को 25 में से 20 सीटें दी थीं. जबकि कांग्रेस को 5 सीटें दी गई थीं. वहीं, इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने भाजपा को राजस्थान में 23 सीटें दी थीं. कांग्रेस के खाते में 2 सीट जाने का अनुमान जताया था.
Exit Poll 2024: आखिर क्या होते हैं एग्जिट पोल, क्या इनके नतीजे हमेशा सटीक होते हैं, कैसे निकाले जाते हैं?
कितने सही थी भविष्यवाणी?अगर एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो 2019 में काफी हद तक सटीक साबित हुए थे. न्यूज18 के साथ-साथ अधिकतर टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक ही राजस्थान में भाजपा को सीटें मिली थीं. इस तरह से देखा जाए तो 2019 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल सटीक और सही साबित हुए थे.
Exit Poll 2024: यूपी में किसका पलड़ा भारी, 2019 में कैसी थी एग्जिट पोल की भविष्यवाणी, कितने सही साबित हुए?
राजस्थान में 2019 में क्या थे चुनावी नतीजे?लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से भाजपा ने 24 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा ने यह करिश्मा तब किया, जब राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. एक सीट अन्य के खाते में गई थी.
क्या हैं एग्जिट पोल?एग्जिट पोल एक तरह से मतदान के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. इसमें वोटरों से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. वोटर से पूछा जाता है कि उसने किसे वोट दिया है. उसके बूथ पर किस तरह का रुझान है. एग्जिट पोल असल में रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है. मतदान के बाद वोटरों से बातचीत करके अंदाज लगाया जाता है कि किस सीट पर रिजल्ट कैसा हो सकता है. वोटर जो जानकारी देते हैं, उसका विश्लेषण किया जाता है. इसके बाद एक डेटा तैयार किया जाता है, जिसे एग्जिट पोल कहा दाता है. एग्जिट पोल में अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सा उम्मीदवार या सियासी दल कहां जीत रहा है.
Tags: Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 13:39 IST