Exotic Flowers | Wedding Decoration | Singapore Flowers | Bridal Garland Trends | Premium Flower Decor

Last Updated:November 06, 2025, 06:09 IST
Shadi Decoration Tips: शादी के सीजन में अब बाजारों में विदेशी फूलों की मांग बढ़ रही है. खासतौर पर सिंगापुर से आने वाले फूल ज्यादा दिनों तक ताज़ा और खिले रहते हैं. इन्हें सजावट, वरमाला और स्टेज डेकोर में पसंद किया जा रहा है. इनके रंग और खुशबू लंबे समय तक टिकने के कारण ये तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
शादियों का सीजन शुरू होते ही सिरोही जिले के बाजारों में विदेशी फूलों से महकने लगे हैं. फूल विक्रेता किशन गहलोत ने बताया कि सीजन में जिले के सिर्फ शिवगंज के बाजार में 9 क्विंटल फूलों की बिक्री हो रही है. कार्तिक पूर्णिमा को इसकी बिक्री दोगुणा हो जाती है.

सिंगापुर से आने वाले विदेशी फूलों में खास तौर पर पिंक रोज, चमेली पारस, जिप्सी फूल, रंजनी गंधा, कोकरेट, जुई जाइज, कामिनी, मोगरा गजरा, लीली वाइट, जबरग, जुई जाइज, कमल, वाइट-जी समेत कई किस्म के फूल बाजार में मिल रहे हैं.

इन विदेशी फूलों में खास बात ये होती है कि ये फूल दिखने में जितने सुंदर होते हैं, उतने ही ये जल्दी खराब नहीं होते हैं. वरमाला से लेकर स्टेज और पंडाल सजाने में इसका जमकर उपयोग हो रहा है. आर्किंड की एक जोड़ी जयमाला ढाई से 5 हजार रुपये तक बिक रही है.

वेंडिंग में थाईलैंड के ऑर्किड फूलमाला सबसे महंगे दाम में बिकती है. ऑर्किड फूल की क्वालिटी सभी फूलों से अच्छी मानी जाती है. इन फूलों से जयमाला बनाने की शुरुआत भारत में सबसे पहले हुई थी. वेडिंग में इन फूलों की जयमाला की डिमांड बढ़ने लगी है.

शादी में पंडाल सजाने के लिए फूल वालों को पहले ही बुक करना पड़ता है, क्योंकि सीजन में समय पर फूल नहीं मिल पाते हैं. वरमाला के अलावा फूल शादी मंडप, गाड़ी डिजाइन, अन्य साज-सज्जा में उपयोग करते हैं.
First Published :
November 06, 2025, 06:09 IST
homerajasthan
Shadi Decoration Tips: शादी की डेकोरेशन में नई रौनक! विदेशी फूल निकले सुपरहिट



