Expansion of medical facilities at Gangauri Hospital | गणगौरी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, मंत्री महेश जोशी ने किया लोकार्पण
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 09:58:46 pm
गणगौरी अस्पताल में सोमवार को चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण हुआ।
गणगौरी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, मंत्री महेश जोशी ने किया लोकार्पण
जयपुर। गणगौरी अस्पताल में सोमवार को चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण हुआ। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को इकोकार्डियोग्राफी मशीन और उच्च गुणवत्तापूर्ण एंबुलेंस का लोकार्पण किया। समारोह में मंत्री महेश जोशी ने कहा कि गणगौरी अस्पताल आने वाले समय में करीब 600 बेड का होगा। एसएमएस अस्पताल के बाद सबसे ज्यादा ओपीडी इस अस्पताल की है। मरीजों को यहां सभी सुविधाओं का लाभ मिले, यह ध्यान में रखकर यहां चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल को आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। इसे इस तरह बनाया जाएगा कि निजी अस्पताल खुद इसमें शामिल होना चाहेंगे। वैसे तो हम सरकारी अस्पतालों में ही सभी सुविधाओं का विस्तार कर रहें है। लेकिन हम चाहते है कि निजी अस्पताल भी राइट टू हेल्थ का लाभ ले। आज एसएमएस की बात करें तो विश्वस्तरीय सुविधाएं एसएमएस अस्पताल में मौजूद है। इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने गणगौरी अस्पताल के अधीक्षक डॉ एल हर्षवर्धन की तारीफ की। मंत्री ने कहा कि डॉ हर्षवर्धन अस्पताल के विकास के लिए बहुत पीछे पड़े और बहुत मेहनत करते है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा के काम को भी मंत्री ने सराहा। इस दौरान कई डॉक्टर मौजूद रहे।