किसान क्रेडिट कार्ड ठगी से बचाव के लिए IT एक्सपर्ट की सलाह

Last Updated:October 12, 2025, 18:15 IST
Ground Report : राजस्थान में किसानों को सब्सिडी के नाम पर ठगने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ठग प्रधानमंत्री सब्सिडी योजना का झांसा देकर किसानों से फॉर्म भरवाते हैं, लेकिन असल में वह किसान क्रेडिट कार्ड के लिए होता है. इसके बाद ठग उस कार्ड का इस्तेमाल कर किसानों के खातों से पैसे निकाल लेते हैं.
ख़बरें फटाफट
पाली. जैसे‑जैसे कनीक अपडेट होती है तो ऑनलाइन झांसा देने वाले लोग अपने तरीकों को बदल देते है. धोखाधड़ी के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो सुनते ही आपको हैरान कर देंगे. यह झांसा देने वाले लोग आपके घर प्रधानमंत्री सब्सिडी योजना का बहाना कर आएंगे और किसानों से सब्सिडी के नाम पर फॉर्म भरवाते हैं, मगर अनजान किसान विश्वास कर लेते हैं.
इसके चलते झांसा देने वाले कोई सब्सिडी की योजना का नहीं बल्कि किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरवा देते हैं, जिसका इस्तेमाल वे ठग करते हैं और किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. यही नहीं कई मामलों में वे किसानों के मोबाइल में एप्लिकेशन भी डाल देते हैं जिससे पूरा मोबाइल हैक हो जाता है. ऐसे में आप भी इनके शिकार ना हों, इसलिए कुछ बातें हैं जो आईटी एक्सपर्ट बताते हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
किसानों को ठगने की ठगों की नई तकनीकसाइबर एक्सपर्ट अंकित चौधरी ने लोकल‑18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि आजकल झांसा देने वाले नई‑नई तकनीक लेकर आ रहे हैं. वे किसान सब्सिडी के नाम पर किसानों को ठग रहे हैं. सीधे‑सादे किसानों को सब्सिडी के बहाने उनके नाम से किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाय करवा देते हैं. वे गांव में किसानों के पास जाते हैं और सब्सिडी आने का झांसा देते हैं, जिसमें वे कहते हैं कि आपको प्रधानमंत्री योजना के अंदर सब्सिडी के लिए फॉर्म भरना है और सीधे‑सादे किसान उनके झांसे में आकर फॉर्म भरवा देते हैं. उससे वे उस फॉर्म से क्रेडिट कार्ड अप्लाय करवा लेते हैं और कार्ड ठगों के पास चला जाता है, जिससे वे किसान के पैसे निकाल लेते हैं.
सब्सिडी के झांसे से मिले लिंक को ओपन मत करेंदूसरे प्रकार के मामले में अपराधी “किसान क्रेडिट” नाम का एप्लिकेशन बनाकर वॉट्सऐप पर भेजते हैं और कहते हैं कि इससे आपको सब्सिडी मिलेगी, जबकि उस एप्लिकेशन में मैलवेयर या वायरस छिपा होता है जो आपकी निजी जानकारी और फोन का पूरा डेटा एक्सेस कर लेता है. अपराधी पूरा डेटा ले लेते हैं और आपके फोन का गलत उपयोग करके आपके खाते से पैसे उड़ा लेते हैं.
किसान इन बातों का रखें खास ध्यानअंकित चौधरी ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर कोई कहे कि वे आपके लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएंगे तो उन्हें वहीं छोड़कर नजदीकी बैंक शाखा में जाकर स्वयं उसका फॉर्म भरें. सब्सिडी सेंटर पर सरकार भी जागरूकता करती है और किसान रोजगार मेले लगाती है — वहां जाकर सब्सिडी का फायदा लें और किसी ठग के झांसे में न आएं. खेत में आकर या घर पर आकर फॉर्म भरवाने के चक्कर में किसी प्रकार से भी न आएं. एक विशेष बात यह भी ध्यान रखें कि किसी भी तरह का सब्सिडी‑जुड़ा लिंक आपके मोबाइल पर आए तो उसे बिल्कुल न खोलें उसमें वायरस हो सकता है. इससे आपकी खाते की निजी जानकारी चोरी हो सकती है और पैसे निकाल लिए जा सकते हैं.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
First Published :
October 12, 2025, 18:15 IST
homerajasthan
किसान क्रेडिट कार्ड ठगी से बचाव के लिए IT एक्सपर्ट की सलाह, पढ़िए पूरी खबर
 

